Youngest Sarpanch: विदिशा के सिरोंज में 21 साल के अनिल बने सरपंच, MP के हाई-प्रोफाइल MLA के भतीजे को हराया

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:41 PM IST

At age of 21 Anil won Sarpanchi in Sironj

विदिशा के सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत सरेखोह से अनिल ने सरपंच के चुनाव में जीत हासिल करते हुए ताज अपने नाम किया है. इस युवा प्रत्याशी ने प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा के भतीजे विवेक शर्मा को पराजित कर यह विजय हासिल की है. (MP Yuva Sarpanch)

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक युवक पंचायत चुनाव जीतकर सबसे युवा सरपंच बना है. ओबीसी वर्ग के इस युवा प्रत्याशी ने प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा के भतीजे विवेक शर्मा को पराजित कर यह विजय हासिल की है. अधिकृत परिणामों की घोषणा के बाद अनिल को प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है. मतगणना के बाद युवक की जीत का जश्न सिर्फ उसके परिवार के सदस्य ही नहीं गांव के तमाम लोग मना रहे हैं. (MP Yuva Sarpanch)

21 साल की उम्र में अनिल ने सिरोंजो में जीता सरपंची

अनिल बना युवा सरपंच: निर्वाचन आयोग से सरपंची की उम्र की सीमा मीनिमम 21 साल की रखी थी. सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत सरेखोह से जब अनिल ने अपना फार्म डाला था, उस दिन वह 21 वर्ष 6 दिन का हुआ था. अनिल भाजपा के युवा नेता हैं. इन्होंने भाजपा के प्रदेश के दिग्गज नेता भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा के भतीजे विवेक शर्मा को मात दी है. (At age of 21 Anil won Sarpanchi in Sironj)

MP Yuva Sarpanch
एमपी युवा सरपंच

MP Jila Panchayat Results : शिवराज को घर में कांग्रेस ने दी टक्कर, भोपाल-इंदौर में भाजपा का दबदबा, BJP 30 और कांग्रेस 11 जिलों में आगे

12 वोटों से हरा कर सरपंच का ताज अपने नाम किया: अनिल ने 12 वोटों से विवेक शर्मा को पराजित कर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है. अनिल यादव को कुल वोट 562 मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी विवेक शर्मा को 550 वोट ही मिले हैं. ऐसे कुल मिलाकर 12 वोट से अनिल की जीत हुई. अनिल यादव पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के छोटे भाई विधायक उमाकांत शर्मा के गुट से हैं.

Last Updated :Jul 16, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.