MP fraud Case: विदिशा में फर्जी अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों मे भर्ती का झांसा देकर लोगों से ठगे रूपए

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:22 PM IST

Vidisha fake officer cheated People

विदिशा में पुलिस ने महिला बाल विकास अधिकारी बनकर आंगनबाड़ी केंद्रों मे फर्जी भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चेतन दुबे ने भर्ती की फर्जी सूची दिखाकर लोगों से रुपए ठग लिए थे. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. recruitment in Anganwadi centers, MP fraud Case, Vidisha mp news, fake officer cheated People

विदिशा। पुलिस ने नटेरन में आंगनबाड़ी केंद्रों मे भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ प्रदीप प्रजापति व अन्य लोगों ने कोतवाली में एक आवेदन दिया था, जिसमें शिकायत की गई थी कि चेतन दुबे ने आंगनबाड़ी मे भर्ती कराने के नाम पर फर्जी सूची दिखाकर उनसे रुपए ठग लिए हैं. जिसके बाद चेतन के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
सीएसपी विदिशा के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कुबूल किया है. (Vidisha mp news )(MP fraud Case)

विदिशा में फर्जी अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों मे भर्ती का झांसा देकर लोगों से ठगे रूपए.


फर्जी भर्ती के नाम पर ठगे रुपए: जानकारी के मुताबित विदिशा के नटेरन में फर्जी महिला बाल विकास से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों मे भर्ती के नाम लोगों से ठगी का गई. जिसमें आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी सूची दिखाकर करीब 15 लोगों से 50-50 हजार रुपए ठग लिए. जिसके बाद आरोपी चेतन दुबे के खिलाफ पीड़ित प्रदीप प्रजापति व अन्य लोगों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. (fake officer cheated People)

फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रहा था वसूली, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

फर्जी दस्तावेज व सील बरामद: पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आवेदन की जांच की और चेतन के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने अपराध की जांच शुरू कर दी है. पीतांबरा मूडरा निवासी 39 वर्षीय आरोपी चेतन दुबे उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया. वहीं मामले को लेकर सीएसपी विदिशा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म करना कुबूल किया है. आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज व सील भी जब्त की गई है. उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. (recruitment in Anganwadi centers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.