MP: विदिशा में कुछ लड़कों ने नाबालिग को बेरहमी से पीटा, NCPC ने SP को भेजा नोटिस

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 2:44 PM IST

crime news

विदिशा जिले से एक वीडियो सामने आया है, जहां कुछ लड़कों के एक ग्रुप ने एक नाबालिग को बेरहमी से पीट रहे हैं. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है.

नाबालिग की बेरहमी से पिटाई

विदिशा। जिले से इंसानियत को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग 17 वर्षीय लड़के को कुछ लड़के बेरहमी से पीट रहे हैं. इनकी की दरंदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, उन्होंने नाबालिग को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. युवकों द्वारा नाबालिग को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है.

नाबालिग की बेरहमी से पिटाई: एमपी के विदिशा शहर में कुछ लड़कों के ग्रुप ने 17 वर्षीय एक लड़के को बुरी तरह पीटा. बता दें कुछ युवकों का ग्रुप ने एक नाबालिग को बेल्ट और हाथों से इतना पीटा की वह बेहोश गया. नाबालिग युवकों से बार-बार न मारने की गुहार लगा रहा थे, लेकिन उन्हें ने उस पर जरा भी तरस नहीं खाया. घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश जारी है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने वीडियो पर संज्ञान लिया है.आयोग ने विदिशा एसपी को नोटिस भेजा है और तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने नानू और वाजिद नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि इन लड़कों में कुछ नाबालिग भी हैं. कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 और 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बात नहीं मानी तो कर दी हत्या, परिजनों ने आरोपी के आंगन में किया अंतिम संस्कार, गांव में तनाव

इंदौर में आगजनी की घटना: एक दूसरे मामले में इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना में नैनो कार में अचानक से आग लग गई. जैसे ही कार से धुंआ निकलने लगा तो कार में बैठे ड्राइवर ने कार को साइड में लगाया और बाहर निकले. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में लेकर जलाकर खाक कर दिया. मामले की सूचना वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुै. वहीं इसी तरह से दूसरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के नूरानी नगर में सामने आई, नूरानी नगर में रहने वाले साबिर हुसैन के मकान में अचानक से आग लग गई. घटना के समय साबिर हुसैन घर के नीचे वाले फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. आग की लपटों को देखते ही साबिर ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

Last Updated :Feb 22, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.