CM शिवराज पहुंचे ओलावृष्टि प्रभावित खेतों में, किसान से कर्ज वसूली स्थगित, ब्याज सरकार भरेगी

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 1:16 PM IST

CM Shivraj hailstorm affected fields

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने दौरे पर निकले. विदिशा जिले के गांवों में जाकर उन्होंने नष्ट हुई फसलों को देखा और किसानों के आंसू पोंछे. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रभावित किसानों से कर्ज वसूली स्थगित रहेगी. उनके कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रभावित किसानों की हर स्तर पर मदद की जाएगी.

CM शिवराज पहुंचे ओलावृष्टि प्रभावित खेतों में

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को विदिशा जिले के गुलाबगंज क्षेत्र के ओला पीड़ित किसानों के बीच पहुंचे. सीएम शिवराज ने खेतों में पहुंचकर नष्ट हुई फसलों को देखा और किसानों की हिम्मत बढ़ाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई चिंता नहीं करें, सरकार आपके साथ है. सीएम शिवराज ने घोषणा की कि प्रभावित किसानों से कर्ज वसूली स्थगित की जाएगी. बैंकों का ब्याज भी सरकार भरेगी. साथ ही अगले साल जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज मिलेगा. सीएम ने कहा कि जिन किसानों की फसलें 50 फीसदी से अधिक अधिक बर्बाद हुई हैं, उनको 32 हजार रुपए प्रति हेक्टर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

बेटी की शादी है तो मिलेंगे 56 हजार : सीएम ने कहा कि मुआवजे के अलावा फसल बीमा राशि भी किसानों को दिलाई जाएगी. इसके साथ ही अगर पशुओं का या मकान का नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई भी सरकार करेगी. इसके अलावा अगर किसी प्रभावित किसान की बेटी की शादी है तो सरकार उसे 56 हजार रुपये देगी. उन्होंने कहा कि वह हर खेत तक तो नहीं पहुंच सकते लेकिन किसानों को संदेश देना चाहते हैं कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गुलाबगंज के हथिया खेड़ा, घुरदा पटवारी खेड़ी सहित अनेक गांव का दौरा किया और किसानों को गले लगाया.

hailstorm affected fields
पन्ना जिले में फिर बारिश व ओले गिरे

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पन्ना जिले में फिर बारिश व ओले : पन्ना जिले में वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुई क्षति के आकलन के लिए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित कई विभागों के अधिकारी प्रभावित ग्रामों में पहुंचे. टीम ने प्रभावित फसलों का जायजा लिया. जिला प्रशासन द्वारा राजस्व, कृषि, उद्यान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की संयुक्त टीम गठित कर सर्वे कार्य के निर्देश दिए जा चुके हैं. वहीं, पन्ना जिले में दूसरे दिन भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.