Umaria Elephant जंगल में किसने उगाया 'जहर'! जिसे खाकर हाथी की हुई ऐसी हालत, लगे इंजेक्शन और 40 ड्रिप

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 7:01 PM IST

umaria wild elephant fainted

उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा रेंज में एक जंगली हाथी बेहोशी की हालत में मिला. सूचना पर वन अमला और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. डॉक्टर ने बेहोश पड़े हाथी को दर्जनों इंजेक्शन और 40 से ज्यादा बॉटल ड्रिप चढ़ाई, जिसके बाद हाथी होश में आया. रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीन बुलाई और उसकी मदद से हाथी को खड़ा करके जंगल में छोड़ दिया. माना जा रहा है कि हाथी ने कोई नशीली फसल खाई होगी जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया.

उमरिया। दुनियाभर में आसानी से बाघ दर्शन के लिए मशहूर उमरिया जिले के बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे एक ऐसा अदभुत नजारा देखने को मिला जो संभवतः प्रदेश का पहला मामला होगा. बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के जमुनिया बीट के कक्ष क्रमांक 182 में एक जंगली हाथी बेहोशी की हालत में मिला. गश्ती दल ने हाथी को बेहोश हालत में देखकर इसकी खबर प्रबंधन को दी. फिर क्या था कुछ ही देर में पार्क का अमला सक्रिय हो गया और रेस्क्यू टीम के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई.

नशीली फसल खाकर हाथी हुआ बेहोश

दर्जनों इंजेक्शन और 40 से ज्यादा बॉटल ड्रिप चढ़ाई: सबसे पहले डॉक्टर ने बेहोश पड़े हाथी की नब्ज टटोली फिर दर्जनों इंजेक्शन और 40 से ज्यादा बॉटल ड्रिप चढ़ा दी. जिसका असर हुआ कि धीरे-धीरे हाथी होश में आने लगा. कुछ देर में हाथी पूरी तरह होश में आ गया, लेकिन ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था. लिहाजा रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीन बुलाई और उसकी मदद से हाथी को धीरे धीरे खड़ा करके जंगल की तरफ विचरण के लिए छोड़ दिया. एक टीम को हाथी पर नजर रखने के लिए तैनात कर दिया गया.

Satpura Tiger Reserve में जल्द बढ़ेगा हाथियों का कुनबा, कर्नाटक से लाए जा रहे 5 हाथी

जंगल में किसने उगाई नशीली फसल: हाथी के बेहोश होने की वजह नशीली फसल का अत्यधिक सेवन माना जा रहा है. जानकर बताते है कि ''हाथी ने फसल को ज्यादा मात्रा में खाया होगा, जिससे उसे नशा लगा और वह चक्कर खाकर बेहोश हो गया. बहरहाल हाथी स्वस्थ है और पार्क प्रबंधन उस पर बराबर नजर बनाये हुए हैं''. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जंगल में नशीली फसल को किसने उगाया होगा. बता दें कि बांधवगढ में पिछले 5 साल से 50 से ज्यादा जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय है, जो उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यहां पंहुचे थे और अब यही के हो गए.

Last Updated :Nov 26, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.