Tiger Reserve: दो नए मेहमानों से गुलजार हुआ Bandhavgarh National Park, लॉकडाउन में बढ़ी बाघों की संख्या

author img

By

Published : May 28, 2021, 2:15 PM IST

Updated : May 28, 2021, 2:57 PM IST

Number of tiger cub increased

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (bandhavgarh national park) के अंतर्गत हाल ही में मानपुर परिक्षेत्र के बड़खेडा बीट के अंतर्गत एक गुफा में बाघों के 2 नवजात शावक गश्ती के दौरान देखे गए हैं.

उमरिया। मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (bandhavgarh national park) के अंतर्गत हाल ही में मानपुर परिक्षेत्र के बड़खेडा बीट के अंतर्गत एक गुफा में बाघों के 2 नवजात शावक गश्ती के दौरान देखे गए. इसी प्रकार पनपथा कोर परिक्षेत्र के चंसुरा में लगभग 3 माह के 2 शावक, पनपथा बफर के बिरूहली क्षेत्र में 3 माह के 2 शावक, धमोखर के बदरेहल और रायपुर क्षेत्र में 6 माह के 2-2 शावक देखे गए.

Number of tiger cub increased in Bandhavgarh of Umaria
बाघों की नई पीढ़ी

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो मादा शावकों की मौत, वन विभाग ने किया दाह संस्कार

बाघों की नर्सरी रहा है बांधवगढ़ रिजर्व

इस साल ताला परिक्षेत्र के पर्यटन जोन में बाघिन टी-17 के 4 शावकों ने लगातार पर्यटकों को आकर्षित किया है. हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा एक वर्ष तक के बाघों की जानकारी एकत्रित की गई. जिसमें यह पाया गया कि 41 बाघ शावक के विभिन्न गश्ती के दौरान ट्रैप कैमरा में या फिर प्रत्यक्ष रूप से देखे जाने के स्पष्ट प्रमाण प्राप्त हुए हैं. बांधगवढ़ टाइगर रिजर्व (bandhavgarh national park) पहले से ही बाघों की नर्सरी रहा है. यहां लगातार बाघ शावकों का जन्म होता है. इसी कारण से यहां से बाघ शावक व्यस्क होने पर अन्य कम घनत्व के संरक्षित क्षेत्र में प्रदेश के अंदर व बाहर भेजे जाते रहे हैं एवं यह सिलसिला निरंतर जारी है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी

हाल ही की जानकारी में कल्लवाह परिक्षेत्र में 8-10 माह के चार शावक, ताला परिक्षेत्र में बाघिन टी-17 के 4-5 शावक, पतौर परिक्षेत्र में 8-12 माह के 12 शावक, धमोखर परिक्षेत्र में 6 माह के 4 शावक, पनपथा बफर परिक्षेत्र में 3 माह के 2 शावक, पनपथा कोर परिक्षेत्र में 3 माह के 2 शावक, मानपुर में नवजात 2 शावक, मगधी परिक्षेत्र में 10-12 माह के 5 शावक, तथा खितौली परिक्षेत्र में 8-12 माह के 4 शावक की पुष्टि परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा की गई है. बाघ शावकों के जन्म से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी जाहिर की है. (Umaria Tiger Reserve)

Last Updated :May 28, 2021, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.