अनलॉक होते ही बाजारों में लौटी रौनक, सौ फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे दफ्तर

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:50 PM IST

Umaria news

उमरिया के जिला कलेक्टर ने सभी बाजारों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश मे रविवार छोड़ अन्य सभी दिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खोली जा सकती हैं.

उमरिया। जिला कलेक्टर ने जिले के बाजारों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. अब सभी दुकानें तथा निजी कार्यालय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे.नई कोरोना गाइडलाईन के अनुसार रविवार को छोड़ शेष सभी दिन बाजार खुलेंगे. हालांकि सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन आदि पर प्रतिबंध रहेगा. स्कूल-कॉलेज कोचिंग भी फिलहाल बंद रहेंगें. वहीं सभी धार्मिक पूजा स्थल अब खोले जा सकेंगें. किन्तु वहां एक समय मे छ: से अधिक श्रद्धालु उपस्थित नहीं रह सकेंगे.

Umaria news
उमरिया न्यूज

अनलॉक के चौथे दिन खुली राइट साइड की दुकानें, 50% दुकानें खुलने से बाजारों में हो रही भीड़

नई गाइडलाइन के मुताबिक-

  • सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में सौ प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में खुलेंगें.
  • दुकानों मे एक साथ छ: से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे.
  • निर्माण गतिविधियां लगातार चलती रहेंगी.
  • समस्त रेस्त्रां एवं क्लब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात दस बजे तक खुल सकेंगें.
  • होटल एवं लॉज पूरी क्षमता अनुसार खुलेंगे.
  • शादी समाराहों में अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की होगी अनुमति.
  • विवाह आयोजन से पहले सौंपने होगी अतिथियों की सूची
  • अतिथियों के नामों की सूची आयोजक, जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे.
  • अंतिम संस्कार में अधिकतम दस लोग शामिल हो पाएंगे.
    अन्य किसी भी स्थान पर छ: से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.
  • जिले में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा. जो शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक होगा.
  • यह दिशा-निर्देश 30 जून 2021 तक लागू रहेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.