उमरिया में बाघिन के left-right में चल रहे थे दो शावक, गाड़ी ने मारी टक्कर, एक शावक की मौत

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:13 AM IST

Cub died in road accident

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर उमरिया जिले के घुन घुटी परिक्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक शावक की मौत हो गई. 18 जून दिन शुक्रवार की सुबह 5 बजे सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी कि बीच रोड में शावक मृत पड़ा हुआ है सूचना पर एसडीओ रामलाल शर्मा मौके पर पहुँचे.उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मौत हुई है.

उमरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर उमरिया जिले के घुन घुटी परिक्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक शावक की मौत हो गई. 18 जून दिन शुक्रवार की सुबह 5 बजे सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी कि बीच रोड में शावक मृत पड़ा हुआ है सूचना पर एसडीओ रामलाल शर्मा मौके पर पहुँचे. एसडीओ रामलाल शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से शावक की मौत हुई है. मौके के आसपास सर्चिंग करवाई जा रही है,पास ही जंगल के अंदर बाघिन के साथ दो शावकों के पगचिन्ह (Foot step-mark) मिले है. घटना स्थल के आस पास पगचिन्ह (Foot step-mark) देखकर पता चला है कि बाघिन के साथ एक लेफ्ट और एक राइट में दो शावक चल रहे थे, लेफ्ट साइड वाले शावक की मौत हुई है. घटनास्थल पर बाघिन पुनः आएगी इसलिए जंगल में कैमरे लगवा कर एक सप्ताह तक ट्रैपिंग की जाएगी.

घुनघुटी रेंज का मामला

यह घटना घुनघुटी रेंज की है. घुनघुटी रेंज में पिछले काफी समय से कई बाघ सक्रिय हैं जो अक्सर नेशनल हाईवे भी पार करते हैं, क्योंकि जंगल नेशनल हाईवे के दोनों तरफ है जिसकी वजह से कई स्थानों से बाघ और उनके शावक सड़क पर आ जाते हैं और इस तरह के हादसे हो जाते हैं. नेशनल हाईवे पर कई जगह वाहन धीरे चलाने के चेतावनी वाले बोर्ड भी लगे हैं, लेकिन नई बनी सड़क पर लोग फर्राटे के साथ वाहन चलाते हैं जिसका शिकार जंगल के जानवर हो रहे हैं.

दो महीने बाद Van Vihar अनलॉक, बारिश में मोर बने आकर्षण का केंद्र

हाईवे पर कहीं भी वन नाका नहीं

हाईवे पर कहीं भी वन नाका नहीं है जो वाहनों की स्पीड पर नजर रख सके. यही कारण है कि घुनघुटी के आसपास कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. जिसमें न सिर्फ शावक बल्कि बड़े बाघ और बाघिनो ने भी अपनी जान गंवाई हैं.

Last Updated :Jun 18, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.