Bandhavgarh Tiger Reserve बांधवगढ़ में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया बनायेगा एलीफेंट फील्ड स्टेशन

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:27 AM IST

Bandhavgarh Tiger Reserve

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनाया जाएगा. मध्यप्रदेश के वन विभाग ने यह काम वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया को सौंपा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनने से "वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया" हाथियों द्वारा होने वाली समस्या पर नजर रख निराकरण के प्रयास करेगा. Bandhavgarh Tiger Reserve, Elephant field station built in umaria

उमरिया। पिछले 3 से 4 वर्ष में जंगली हाथियों ने काफी हद तक परेशान किया है, आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना, जानमाल का नुकसान की समस्या से जूझ रहे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनाया जाएगा. मध्यप्रदेश के वन विभाग ने यह काम वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया को सौंपा है. इसके लिए वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया ने बांधवगढ़ में काम भी शुरू कर दिया है. पिछले दिनों वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया के स्टेट हेड डॉ राजेन्द्र मिश्रा ने बांधवगढ़ का दौरा भी किया था.

एलीफेंट फील्ड स्टेशन जंगल में फैले जंगली हाथियों की लेगा पूरी जानकारी: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ बीएस अन्नागेरी ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनने से "वाइल्ड लाइफ ट्रास्ट ऑफ इंडिया" हाथियों के द्वारा होने वाली समस्या पर नजर रख निराकरण के प्रयास शुरू कर देगा. समस्या को कम से कमतर कर खत्म करने की दिशा में यह कार्य करेगा. जिससे कोई अप्रिय या बड़ी घटना न हो, इसके लिए लगातार काम होगा. जिससे बांधवगढ़ के जंगल के आसपास बसे गांवो के रहवासियों को सुरिक्षत किया जा सके. एलीफेंट फील्ड स्टेशन जंगल में फैले जंगली हाथियों के झुंड व उनकी लोकेशन की पूरी जानकारी भी फील्ड स्टेशन में रहेगी. हाथियों का मूवमेंट कहां है और क्या समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, साथ ही हाथियों से होने वाली समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है, इसकी योजना पर तुरंत काम शुरू हो सकेगा. हाथियों के मूवमेंट को रोकने या उनके खतरे से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन भी फील्ड स्टेशन में उपलब्ध रहेंगे.

Bandhavgarh Tiger Reserve
एलीफेंट फील्ड स्टेशन

PM Modi Cheetah Project: तय हुई तारीख, 70 साल बाद 17 सितंबर से भारत से दिखेंगे चीते, PM मोदी कराएंगे कूनो नेशनल पार्क में प्रवेश



कर्मचारियों और ग्रामीणों से बनाएंगे समन्वय: अन्नागेरी ने बताया कि फील्ड स्टेशन में पर्याप्त कर्मचारी रहेंगे जो ग्राउंड मे काम करने वाले कर्मचारियों और ग्रामीणों से समन्वय बनाकर सभी सूचनाएं समय पर लेंगे और उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. हालांकि पिछले कुछ समय से जंगली हाथी बहुत सक्रिय हैं. जिनकी संख्या अब दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इन हाथियों के कारण जंगल और जंगल से लगे गांवों मे कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है. पिछले साल जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचला जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसी तरह इन्ही हाथियों के कारण स्टेट हाइवे दो दिनों तक बंद रखा गया था और तो और इस वर्ष हाथियेां के सक्रिय होने के कारण बांधवगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी का मेला ही नहीं लग पाया था.(Bandhavgarh Tiger Reserve) (Elephant field station built in umaria)

Last Updated :Sep 7, 2022, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.