ETV Bharat / state

Ujjain पुलिस कार्रवाई के विरोध में SP दफ्तर का घेराव, निष्पक्ष जांच की मांग

उज्जैन जिले के गांव झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए पथराव व बवाल के बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ सख्ती की. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके विरोध में बीएसपी सहित कई संगठनों ने एसपी दफ्तर का घेराव किया और निष्पक्ष जांच की मांग की.

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 6:03 PM IST

Ujjain Protest against police action
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए पथराव व बवाल
Ujjain पुलिस कार्रवाई के विरोध में SP दफ्तर का घेराव

उज्जैन/टीकमगढ़। जिले के घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झितरखेड़ी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीमों पर कुछ उत्पाती ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. इसमें जेसीबी चालक और आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हुए. हालात संभालने के लिए पुलिस कर्मियों ने भी अपने और अधिकारियों के बचाव में हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद कई उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध थाना घट्टिया में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया. कुछ गिरफ्तारी पुलिस ने मंगलवार देर रात की. कुछ की तलाश में जुटी हुई है. अब अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ, बहुजन समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने उज्जैन एसएसपी कार्यालय घेराव किया. नारेबाजी के बीच एडीएम व एएसपी से निष्पक्ष कर्रवाई की मांग की.

प्रदर्शनकारी ये बोले : प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पूर्व में गांव में स्थित शासकीय भूमि कीचड़ व पानी भरा रहता था, जोकि एक गढ्ढे के रूप में था. जिसका सदुपयोग करने हेतु गांव के लोगों ने भूमि का भराव कर उसमें डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया और मूर्ति स्थापित कर दी. तहसीलदार को मूर्ति स्थापित करने के लिए अवगत कराया था क्योंकि उक्त शासकीय भूमि पर अन्य महापुरुष की प्रतिमा भी स्थापित है. लेकिन जिस दिन से बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की गई तो कुछ दबंग लोगों द्वारा इसे हटाने का षड्यंत्र रचा गया. 3 फरवरी को पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर क्षेत्रिय ग्रामीण लोगों को डराकर केवल उक्त भूमि पर से पुलिस प्रशासन व दबंग व्यक्तियों की मिलीभगत से ब्राउंड्री और मूर्ति को हटाने का प्रयास किया गया.

MP Shivpuri गुंडागर्दी से गुस्साए आदिवासियों ने किया बदरवास पुलिस थाने का घेराव

टूटते परिवार को फिर बसाया : निवाड़ी जिले में महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने 7 माह की गर्भवती महिला की सुलह कराकर गोद भराई की रस्म कराई. इस प्रकार टूटा हुआ परिवार खुशी-खुशी महिला थाना निवाडी से रवाना हुआ. बता दें कि फरियादी ज्योति पति सुरेश अहिरवार ने महिला थाना निवाड़ी में आवेदन प्रस्तुत किया कि पति एवं ससुराल वाले उसे अच्छे से नहीं रखते. छोटी-छोटी बात पर उलाहना देकर उससे झगड़ते रहते हैं. वह अपने मायके आ गई थी. मायके में पिछले 5 माह से रह रही है. इस मामले में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान द्वारा दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया और काउंसिलंग की गई. जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हुए.

Ujjain पुलिस कार्रवाई के विरोध में SP दफ्तर का घेराव

उज्जैन/टीकमगढ़। जिले के घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झितरखेड़ी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीमों पर कुछ उत्पाती ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. इसमें जेसीबी चालक और आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हुए. हालात संभालने के लिए पुलिस कर्मियों ने भी अपने और अधिकारियों के बचाव में हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद कई उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध थाना घट्टिया में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया. कुछ गिरफ्तारी पुलिस ने मंगलवार देर रात की. कुछ की तलाश में जुटी हुई है. अब अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ, बहुजन समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने उज्जैन एसएसपी कार्यालय घेराव किया. नारेबाजी के बीच एडीएम व एएसपी से निष्पक्ष कर्रवाई की मांग की.

प्रदर्शनकारी ये बोले : प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पूर्व में गांव में स्थित शासकीय भूमि कीचड़ व पानी भरा रहता था, जोकि एक गढ्ढे के रूप में था. जिसका सदुपयोग करने हेतु गांव के लोगों ने भूमि का भराव कर उसमें डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया और मूर्ति स्थापित कर दी. तहसीलदार को मूर्ति स्थापित करने के लिए अवगत कराया था क्योंकि उक्त शासकीय भूमि पर अन्य महापुरुष की प्रतिमा भी स्थापित है. लेकिन जिस दिन से बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की गई तो कुछ दबंग लोगों द्वारा इसे हटाने का षड्यंत्र रचा गया. 3 फरवरी को पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर क्षेत्रिय ग्रामीण लोगों को डराकर केवल उक्त भूमि पर से पुलिस प्रशासन व दबंग व्यक्तियों की मिलीभगत से ब्राउंड्री और मूर्ति को हटाने का प्रयास किया गया.

MP Shivpuri गुंडागर्दी से गुस्साए आदिवासियों ने किया बदरवास पुलिस थाने का घेराव

टूटते परिवार को फिर बसाया : निवाड़ी जिले में महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने 7 माह की गर्भवती महिला की सुलह कराकर गोद भराई की रस्म कराई. इस प्रकार टूटा हुआ परिवार खुशी-खुशी महिला थाना निवाडी से रवाना हुआ. बता दें कि फरियादी ज्योति पति सुरेश अहिरवार ने महिला थाना निवाड़ी में आवेदन प्रस्तुत किया कि पति एवं ससुराल वाले उसे अच्छे से नहीं रखते. छोटी-छोटी बात पर उलाहना देकर उससे झगड़ते रहते हैं. वह अपने मायके आ गई थी. मायके में पिछले 5 माह से रह रही है. इस मामले में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान द्वारा दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया और काउंसिलंग की गई. जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.