Ujjain पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले, महिलाओं ने भी दिखाई ताकत

Ujjain पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले, महिलाओं ने भी दिखाई ताकत
उज्जैन में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के जोरदार मुकाबले हुए. महिलाओं ने भी इस दौरान अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. उज्जैन में इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल होता है. इसे देखने के लिए शहरवासी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे.
उज्जैन। जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने हाथ की ताकत दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता में 135 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और जोर-आजमाइश की. पुरुषों ने अपनी जोर-आजमाइश दिखाई तो वहीं महिला भी पीछे नहीं रही और उन्होंने भी अपनी ताकत से लोगों को अचंभित कर दिया. बता दें कि देश में पंजा कुश्ती खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है. लेकिन जिस तरह उज्जैन में महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं, उससे लगता है इस खेल के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है.
7 साल से हो रहा है आयोजन : शुरुआत में पुरुषों के मैच हुए और फिर महिला खिलाड़ियों के मैच का आयोजन हुआ. जिसमें युवतियों और महिलाओ ने भी पंजा कुश्ती में हाथ आजमाए. महिलाएं आजकल आयरन गेम्स में ज्यादा हिस्सा ले रही हैं. ओलम्पिक सहित अन्य खेल में पदक भी पाकर महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं. बता दें कि उज्जैन में 7 साल से पंजा कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मध्य प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के जरिए किया जा रहा है. कोरोना काल के दौरान पंजा कुश्ती नहीं हो पाई थी. अब दोबारा इसकी शुरुआत की गई है. पंजा कुश्ती की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए शहर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव जितेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि इस खेल को लेकर शहर में दीवानगी है.
Shivpuri: पिछोर में दंगल प्रतियोगिता, पहलवानों ने दिखाया दम, इजराइल से पहुंचे दर्शक
सालभर इंतजार करते हैं शहरवासी : बता दें कि देश में कुश्ती, कबड्डी के साथ ही शारीरिक ताकत दिखाने के लिए कई प्रतियोगिताएं होती हैं. लेकिन पंजा कुश्ती प्रतियोगिता कम ही जगहों पर होती है. उज्जैन में इस खेल को लेकर लोगों में गजब का उत्साह रहता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एक माह पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं. महिलाएं भी बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लेती हैं. प्रतियोगिता के लिए रेफरी भी इस खेल को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं. शहरवासियों का कहना है कि वह इस प्रतियोगिता का इंतजार सालभर करते हैं.
