Ujjain: हड़ताल पर बिजली विभाग के आउटसोर्स और संविदा कर्मचारी, दे डाली कड़ी चेतावनी!

Ujjain: हड़ताल पर बिजली विभाग के आउटसोर्स और संविदा कर्मचारी, दे डाली कड़ी चेतावनी!
उज्जैन में बिजली विभाग के आउटसोर्स और संविदा कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं. मांगे पूरी नही होने तक कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है.
उज्जैन। शहर के मक्सी रोड स्तिथ एमपीईबी के संभागीय कार्यालय में आउट सोर्स कर्मचारी और संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. परिसर क्षेत्र में मप्र विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ व मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले जिले के 2200 आउट सोर्स कर्मचारी व 700 संविदा कर्मी अपनी 2 मांगो को लेकर धरने पर हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों को जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलवाया जाएगा और उनकी बातें रखी जाएंगी लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
मांगे पूरी नही होने तक हड़ताल: उज्जैन आउटसोर्स कर्मचारी संघ के महामंत्री राहुल मालवीय ने बताया कि रात-दिन अब कार्यालय के बाद शहर के सामजिक न्याय परिसर में मांगे नहीं माने जाने तक बैठेंगे. साथ ही पूरे प्रदेश स्तरीय आंदोलन के समर्थन में हैं. संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान रघुपति राघव राजाराम गीत गाकर सरकार के जिम्मेवारों को जगाने का प्रयास किया है. कर्मियों ने विभागीय पॉलिसी बना कर आउटसोर्स कर्मियों का संविलयन किए जाने और 7 सालों से रुके वेतन वृद्धि की मांग की है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में आई MP कांग्रेस, गिरफ्तारी पर प्रभु राम चौधरी से किए सवाल
आउटसोर्स कर्मचारी बढ़ा सकते हैं मुश्किलें: एमपी में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों, संविदा कर्मियों की हड़ताल और उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल सरकार को मुश्किलों में डाल सकती है. बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी संगठन अब अपनी मांगे पूरी नही होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है. इससे पहले राजधानी भोपाल में करणी सेना भी सड़कों पर उतर आई थी.
