Ujjain Ganesh Temple: असामाजिक तत्वों के निशाने पर मंदिर, गणेश चतुर्थी पर खंडित की गणेश प्रतिमा
Updated on: Jan 26, 2023, 12:01 PM IST

Ujjain Ganesh Temple: असामाजिक तत्वों के निशाने पर मंदिर, गणेश चतुर्थी पर खंडित की गणेश प्रतिमा
Updated on: Jan 26, 2023, 12:01 PM IST
उज्जैन में असामाजिक तत्वों ने भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित कर दिया है. जिसको लेकर हिंदु संगठनों में रोष है. पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगा रही है.
उज्जैन। शहर में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने देर रात आगर रोड स्तिथ नगर निगम जोन 3 के फायर ऑफिस के बाहर स्तिथ गणेश मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित किया है. भगवान गणेश का मुकुट और हाथ तोड़कर बिखेर दिया है. घटना की सूचना राहगीरों ने हिंदू संगठन और बजरंग दल को दी. मौके पर पहुंचे बजरंग दल ने प्रदर्शन किया और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. वहीं प्रतिमा को दोबारा स्थापित करने के लिए मूर्तिकार को मौके पर बुलवाया गया है.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि, मंदिर ऐसे तो प्राचीन काल का है, लेकिन 8 साल पहले मंदिर को स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर हमने सड़क किनारे स्थापित करवाया था. यहां एक प्राचीन पत्थर भी है, जिसे पुरातत्व विभाग की अनुमति से यही रखा गया है. असामाजिक तत्वों ने चतुर्थी तिथि के शुभारंभ के अवसर पर यह कृत्य किया, जो निंदनीय है. वहीं मौके पर पहुंचे सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि, सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की तलाशी की जा रही है. एक विशेष अभियान भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जल्द चलाया जाएगा.
Indore Crime News: इंदौर प्राचीन भैरव मंदिर में तोड़फोड़, बजरंग दल ने आरोपी को पुलिस को सौंपा
पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं सामने: उज्जैन जिले में इससे पहले भी महीदपुर तहसील के ग्राम खेड़ा खजूरिया मार्ग पर स्थित शनि नव ग्रह मंदिर से सामने आया था. जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शनि देव की प्रतिमा को खंडित कर दिया था. उससे पहले मामला 7 दिसंबर को सामने आया था जहां क्षीर सागर स्थित योगेश्वर टेकरी पर भगवान शिव के मंदिर में नंदी के प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था. वहीं उज्जैन में 20 नवंबर को भी एसी ही एक घटना जो कि शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत राम घाट पर नव नारायण की प्रतिमा को खंडित किया गया था. ये सिलसिला लगातार जारी है. असामाजिक तत्वों में कोई खौफ पुलिस और प्रशासन का दिखाई नहीं दे रहा है.
