ETV Bharat / state

ujjain news : NSUI का अनोखा प्रदर्शन, विक्रम विश्वविद्यालय में गधों को गुलाब जामुन खिलाकर जताया विरोध, कार्यपरिषद सदस्यों को हटाने की मांग की

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:51 AM IST

विक्रम विश्वविद्यालय में NSUI ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कार्यपरिषद सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. इससे पहले हार पहनाकर गधों का स्वागत भी किया गया.

unique protest
गधों को खिलाए गुलाब जामुन

उज्जैन। NSUI ने विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया. NSUI कार्यकर्ताओं ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. उनको हार पहनाए और लिफाफा देकर स्वागत किया. इस बीच कार्यपरिषद सदस्यों और रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी भी जारी रही.

कार्यपरिषद के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप : एनएसयूआई ने विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, छात्र संगठन का कहना है कि कार्यपरिषद के सदस्य जमकर चांदी काट रहे हैं. विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा चुकाई जा रही फीस के पैसे उनकी बेजा सुविधाओं पर खर्च किए जा रहे हैं. भ्रष्टाचार के इस खेल में कुलपति और रजिस्ट्रार भी शामिल है.

गधों को खिलाए गुलाब जामुन

इछावर विधानसभा में BJP की विकास यात्रा का विरोध, ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर MLA को घेरा

फंड का दुरुपयोग किया जा रहा : इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा ने कहा, 'विश्वविद्यालय में बैठक के नाम पर केवल फंड का दुरुपयोग किया जाता है. कार्यपरिषद के सदस्यों को बुलाकर औपचारिकता कर ली जाती है. उन्हें लिफाफे देकर मनमाने डिसीजन ले लिए जाते हैं. इनका स्टूडेंट्स की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है. इस तरह से यह साफ है कि कार्यपरिषद के नाम पर यहां केवल गधे ही गुलाब जामुन खा रहे हैं.'

Ujjain पुलिस कार्रवाई के विरोध में SP दफ्तर का घेराव, निष्पक्ष जांच की मांग

विश्वविद्यालय से कराया जा रहा अनाधिकृत खर्च : NSUI नेताओं ने बताया, 'इसी मिलीभगत से कार्यपरिषद के सदस्य राजेश कुशवाह ने अपने भाई को यूनिवर्सिटी का वकील घोषित करा लिया. एक अन्य सदस्य संजय नाहर खुलेआम चीटिंग करते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती. ममता पेंडवाल इंट्रेस एग्जाम में फेल होने के बावजूद PHD कर रही हैं. इसी प्रकार विनोद यादव ने अपने परिचित की क्रीडा विभाग में तैनाती करा ली है. वहीं, सचिन दवे अनाधिकृत यात्राएं कर रहे हैं. जिसका खर्च यूनिवर्सिटी से लिया जा रहा है. इसी अंधेरगर्दी के खिलाफ ही हमने यह प्रदर्शन किया है. हम चाहते हैं कि इन सदस्यों को कार्यपरिषद से हटाया जाए.'

उज्जैन। NSUI ने विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया. NSUI कार्यकर्ताओं ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए. उनको हार पहनाए और लिफाफा देकर स्वागत किया. इस बीच कार्यपरिषद सदस्यों और रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी भी जारी रही.

कार्यपरिषद के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप : एनएसयूआई ने विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, छात्र संगठन का कहना है कि कार्यपरिषद के सदस्य जमकर चांदी काट रहे हैं. विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा चुकाई जा रही फीस के पैसे उनकी बेजा सुविधाओं पर खर्च किए जा रहे हैं. भ्रष्टाचार के इस खेल में कुलपति और रजिस्ट्रार भी शामिल है.

गधों को खिलाए गुलाब जामुन

इछावर विधानसभा में BJP की विकास यात्रा का विरोध, ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर MLA को घेरा

फंड का दुरुपयोग किया जा रहा : इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा ने कहा, 'विश्वविद्यालय में बैठक के नाम पर केवल फंड का दुरुपयोग किया जाता है. कार्यपरिषद के सदस्यों को बुलाकर औपचारिकता कर ली जाती है. उन्हें लिफाफे देकर मनमाने डिसीजन ले लिए जाते हैं. इनका स्टूडेंट्स की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है. इस तरह से यह साफ है कि कार्यपरिषद के नाम पर यहां केवल गधे ही गुलाब जामुन खा रहे हैं.'

Ujjain पुलिस कार्रवाई के विरोध में SP दफ्तर का घेराव, निष्पक्ष जांच की मांग

विश्वविद्यालय से कराया जा रहा अनाधिकृत खर्च : NSUI नेताओं ने बताया, 'इसी मिलीभगत से कार्यपरिषद के सदस्य राजेश कुशवाह ने अपने भाई को यूनिवर्सिटी का वकील घोषित करा लिया. एक अन्य सदस्य संजय नाहर खुलेआम चीटिंग करते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती. ममता पेंडवाल इंट्रेस एग्जाम में फेल होने के बावजूद PHD कर रही हैं. इसी प्रकार विनोद यादव ने अपने परिचित की क्रीडा विभाग में तैनाती करा ली है. वहीं, सचिन दवे अनाधिकृत यात्राएं कर रहे हैं. जिसका खर्च यूनिवर्सिटी से लिया जा रहा है. इसी अंधेरगर्दी के खिलाफ ही हमने यह प्रदर्शन किया है. हम चाहते हैं कि इन सदस्यों को कार्यपरिषद से हटाया जाए.'

Last Updated : Feb 14, 2023, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.