MP Top Ten 7PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:04 PM IST

MP Top News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

लॉ कॉलेज, कट्टरता की नॉलेज! 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, प्रिंसिपल का इस्तीफा 5 टीचर सस्पेंड, घटना पर भड़की BJP

इंदौर के लॉ कॉलेज की घटना तूल पकड़ चुकी है. मामले पर पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कड़ा रुख देखने को मिला था. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जमकर भड़के दिखाई दिए. वहीं कॉलेज के प्राचार्य इमान उर रहमान ने इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को इंदौर पुलिस ने प्राचार्य समेत लेखक, प्रकाशक और एक अन्य प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं यह पुस्तक एक निजी प्रकाशन की बताई जा रही है, जिसकी लेखिका डॉ. फरहत खान हैं. इन्होंने इसको लेकर 2021 में ही माफीनामा दे चुकी है.

'शिव' का 'नायक' अवतार, अचानक डिंडौरी-मंडला पहुंचे CM, लापरवाही बरतने पर EE, SDO सहित को किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. कभी वह मंच से अफसरों को सस्पेंड करते हैं तो कभी ग्रामीणों और किसानों के बीच जकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम डिंडौरी पहुंचे (CM Shivraj Reached Dindori Inspecting) और लापरवाही बरतने पर EE, SDO सहित 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.

महाकाल मंदिर में कॉलिंग सिस्टम! भस्म आरती की परमिशन को लेकर मंदिर समिति करने जा रही है नया प्रयोग

उज्जैन में महाकालेश्वर के भक्तों को मंदिर समिति बड़ी सुविधा देने जा रही है. जिससे भस्म आरती परमिशन को लेकर हो रही कालाबाजारी और ठगी पर रोक लग सकेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि जल्द ही महाकाल मंदिर के काल सेंटर से फोन द्वारा श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया जाएगा. भस्म आरती परमिशन करवाने वाले सभी श्रद्धालुओं के पास एक फीडबेक मैसेज भी भेजा जाएगा, इस मैसेज में महाकाल मंदिर और भस्म आरती से जुड़े 5 सवाल होंगे जिनको भरकर श्रद्धालु देंगे.

पहले लिया आशीर्वाद...फिर मंदिर में ही किया हाथसाफ, जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए चोर

ग्वालियर के जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर ने ताले तोड़कर मंदिर के अंदर से भगवान का छत्र अष्टधातु की मूर्ति समेत करीब 2 लाख का माल चोरी कर फरार हो गया(Gwalior jain temple theft). पुजारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर केस दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है.

Katni Sai Devotee साईं मंदिर में निकले श्रद्धालु के प्राण, बाबा के चरणों में टेका माथा फिर उठा ही नहीं VIDEO

साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करने के दौरान ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई. यह मामला कटनी से सामने आया है. कटनी के पहरुआ मंडी रोड स्थित सांई मंदिर में देखने को मिला. जहां एक भक्त अपने आराध्य साईं बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा और साईं के चरणो में माथा टेका उसके बाद नहीं उठ सका. जानकारी के मुताबिक कटनी के रहने वाले राकेश मेहानी की साईं बाबा में गहरी आस्था थी. मेहानी हर गुरुवार को साईं मंदिर दर्शन करने जाते थे. वे बीते गुरुवार को भी मंदिर गए थे, आशंका जताई जा रही है कि राकेश की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

Indore Law College Controversy प्रिंसिपल का इस्तीफा, 5 शिक्षक भी सस्पेंड, नफरत का पाठ पढ़ाए जाने के आरोप

इंदौर का गवर्नमेंट लॉ कॉलेज दिन-प्रतिदिन विवादों में घिरता चला जा रहा है. पहले जुमे की नमाज के लिए छुट्टी को लेकर मामला गरमाया था. अभी यह मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि डॉक्टर फरहत खान द्वारा लिखी गई पुस्तक 'सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति' ने कॉलेज कैम्पस में भूचाल ला दिया. इस पुस्तक में कथित रूप से जिस तरह हिंदू समुदाय के विरुद्ध विचार व्यक्त किए गएं हैं, उसे लेकर पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति भी गरमा सकती है. विरोध के चलते लॉ कॉलेज के प्राचार्य रहमान ने इस्तीफा दे दिया है,

Bhopal gas tragedy 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में नम हुईं सीएम शिवराज के आंखे, बोले- बड़ा संदेश देती है त्रासदी

भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी पर राजधानी के पुराने शहर में स्थिति केंद्रीय लाइब्रेरी में सुबह सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महापौर और सर्वधर्म के गुरुओं ने इस भयावह त्रासदी के शिकार हुए लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण में एक अजीब की खामोशी छायी रही.

Gwalior Bonfires Ban सर्दियों में अलाव जलाने पर पाबंदी! प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कलेक्टर को लिखा पत्र

एमपी में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और इससे बचने के लिए लोगों को अलाव एक बड़े सहारे का काम करता है. फुटपाथ पर रहने वालों की ठंडी रातें अलाव के सहारे ही कटती हैं लेकिन, ग्वालियर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर अलाव जलाने पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है. बोर्ड ने ऐसा शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कहा है. जिसमें लकड़ी से जलाए जाने वाले अलाव पर पाबंदी लगाने को कहा गया है. (Bonfires Ban in Gwalior)

Bhopal Gas Tragedy त्रासदी की 38 वीं बरसी पर फिर उभरा दर्द व आक्रोश, भोपाल से लेकर दिल्ली तक धरना

भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) के पीड़ितों ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद की. दिल्ली में रचना ढींगरा की अगुवाई में हजारों गैस पीड़ित जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की. वहीं, भोपाल में पुट्ठा मिल से डाउ केमिकल तक रैली निकाली (Bhopal gas victims rally) गई और वॉरेन एंडरसन का पुतला भी जलाया गया.

Jhabua villagers migrated मजदूरी करने गुजरात गया था परिवार, खेत में काम करते वक्त सबकी तबीयत बिगड़ी, 6 साल की बच्ची की मौत

रोजगार के लिए पलायन करने वाले परिवारों के मन में घर छोड़ने की पीड़ा के साथ कुछ ऐसे दर्द भी छिपे होते हैं जिन्हें सुनकर कोई भी सिहर जाए. ऐसा ही एक वाकिया झाबुआ जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम कयडावद बड़ी का सामने आया है. यहां के बिलवाल फलिए के भूरिया परिवार के कुछ ग्रामीण गुजरात के कच्छ जिले के ग्राम नलिया गंगा बेर में मजदूरी करने गए थे. वहां कपास के खेत में कपास बीनने समय अचानक सबकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें चक्कर आने लगे और कुछ देर में उल्टी दस्त की शिकायत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.