MP Chunav 2023 : धर्म का सहारा लेने वाली BJP को जवाब, उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने कराया श्रीराम रक्षा स्त्रोत यज्ञ

MP Chunav 2023 : धर्म का सहारा लेने वाली BJP को जवाब, उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने कराया श्रीराम रक्षा स्त्रोत यज्ञ
धार्मिक नगरी उज्जैन में धर्म के नाम पर वोट बटोरने वाली बीजेपी को कांग्रेस कड़ा जवाब दे रही है. उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने श्रीराम रक्षा स्त्रोत यज्ञ करके लोगों को अहसास कराया कि कांग्रेस भी धर्म के मामले में बीजेपी से कम नहीं है.
उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में धर्म का तड़का भी लग रहा है. सनातन धर्म व भगवान राम को लेकर जनता के बीच जा रही बीजेपी को कांग्रेस कड़ा जवाब दे रही है. अब प्रत्याशियों का भविष्य एक दिन बाद मतदाता पेटी में बंद हो जाएगा. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना में पता चलेगा कि किसकी हवा चली. लेकिन इससे पहले पहले धर्म के नाम पर राजनीति तेज हो गई है. दोनों दल इस मामले में किसी से पीछे नहीं दिखना चाहते. लोगों को भावनात्मक रूप से लुभाने के हर प्रयास जारी हैं.
श्रीराम रक्षास्त्रोत यज्ञ : उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेम नारायण यादव ने अपनी जीत के लिए दशहरा मैदान मंदिर के पास भव्य मंगल अनुष्ठान करवाया. जिसमे 11000 दिव्य आहुतियां दी गईं. श्री राम के नगर आगमन पर श्री राम रक्षास्त्रोतम यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें 21 पंडितों द्वारा चुनाव में विजय की कामना के लिए 11000 दिव्य आहुतियां हवन में समाहित की. इसमें चेतन यादव सहित उनके कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर भव्य सजावट की गई. जयश्रीराम के जयकारे लगे.
बीजेपी को हराने का संकल्प : उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन यादव ने बताया कि सर्व ब्राहमण सनातन संस्कति द्वारा दीपावली के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया. शहर से भ्रष्टाचार, बेटियों से दुष्कर्म, बेरोजगारी खत्म हो जाए, इसकी कामना हमने पूजन पाठ के माध्यम से की है. लोकतंत्र के वोट रूपी हथियार का उपयोग कर सत्ता में बैठे ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकना चाहिए. जनता अपना मन बना चुकी है. बीजेपी की बातों में अब जनता नहीं आने वाली. क्योंकि लोग परेशान हैं.
