भारत जोड़ो यात्रा में कंप्यूटर बाबा ने राहुल गांधी के साथ मिलाया कदम ताल, दिव्यांगजन भी हुए शामिल

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:53 PM IST

rahul gandhi with divyang

3 दिसंबर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों ने भी भाग लिया. इस दौरान दिव्यांगजन व्हीलचेयर से राहुल गांधी के साथ 15-20 मिनट तक चले. विवादास्पद कंप्यूटर बाबा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. कंप्यूटर बाबा के यात्रा में शामिल होने पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया.

भोपाल। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से गुजरी. 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा में दिव्यांगों ने भी भाग लिया. इस दौरान दिव्यांगजन राहुल गांधी के साथ व्हीलचेयर से चलते हुए नजर आए. प्रदेश कांग्रेस के दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उज्जवल मोटवानी ने बताया कि रास्ते में राहुल गांधी दिव्यांगों (rahul gandhi with divyang) के समूह के साथ 15-20 मिनट तक चले और उनसे बातचीत की. हालांकि कुछ अन्य दिव्यांग भी थे, जो कांग्रेस नेता के चारों ओर सुरक्षा घेरा होने के कारण राहुल से नहीं मिल सके.

दिव्यांगों के लिए विशेष कानून: उज्जवल मोटवानी ने कहा यात्रा के दौरान दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों, विशेष रूप से उनसे संबंधित मामलों से निपटने के लिए एक विशेष मजिस्ट्रेट प्रदान करने वाले प्रावधानों को लागू करने की मांग की. इससे निपटने के लिए विशेष कानून हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के खिलाफ अपराध को लेकर पुलिस न तो जागरूक है और न ही उनके प्रति संवेदनशील है. मोटवानी ने कहा, "हमने दिव्यांग लोगों को नौकरी देने का मुद्दा उठाया ताकि हम अपने दम पर कमा सकें क्योंकि जीवनयापन की लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

कंप्यूटर बाबा भी यात्रा में हुए शामिल: विवादास्पद स्वयंभू बाबा नामदेव दास त्यागी उर्फ ‘कंप्यूटर बाबा’ ने भी शनिवार को मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया. (computer baba in bharat jodo yatra) कंप्यूटर बाबा ने सुबह आगर मालवा जिले के महुदिया गांव में राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होकर और कुछ मिनटों के लिए उनके साथ चले . इस दौरान कंप्यूटर बाबा राहुल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ बातचीत करते नजर आए.

Bharat Jodo Yatra में शामिल होने पर सरकारी शिक्षक निलंबित, कांग्रेस कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक

कांग्रेस पर भाजपा का तीखा हमला: हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नरेंद्र सलूजा ने कंप्यूटर बाबा के यात्रा मे शामिल होने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि "कन्हैया कुमार और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के बाद अब कंप्यूटर बाबा? यह किस तरह की जोड़ो यात्रा है?" उन्होंने आरोप लगाया कि 'कंप्यूटर बाबा' सरकारी जमीन पर कब्जा व अन्य मामलों में आरोपी है और इन आरोपों में वह जेल में थे. "उनके जैसा व्यक्ति गांधी के साथ उनकी भारत जोड़ो यात्रा में कदम कैसे मिला सकता है?"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.