भांजी ने मामा से फिर लगाई गुहार, बोली- कलेक्टर तक नहीं पहुंची आवाज

author img

By

Published : May 29, 2021, 5:35 PM IST

varsha

गत दिनों टीकमगढ़ की वर्षा के पिता को फ्री इलाज के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था. इसके बावजूद वर्षा के पिता को कोई इलाज नहीं मिला है. जिसके चलते शनिवार को वर्षा ने फिर से सीएम से गुहार लगाई है.

टीकमगढ़। रमाकांत मिश्रा इन दिनों ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनकी पुत्री वर्षा मिश्रा मदद के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. बीते दिनों वर्षा मिश्रा से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा की थी और पिता की बीमारी का हाल जानकार उनकी मदद कर 60 ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देने का आश्वासन दिया था. यही नहीं सीएम ने तत्काल ग्वालियर कलेक्टर से मदद के लिए कहा था, लेकिन शिवराज का यह वादा झूठा साबित हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आश्वासन के बाद भी रमाकांत को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं. उनकी पुत्री वर्षा मिश्रा इसके लिए जद्दोजहद कर रही हैं. वर्षा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है. इस वीडियो को देखकर हर कोई नाराजगी जाहिर कर रहा है.

वर्षा ने सीएम से लगाई गुहार.

सीएम ने किया था फ्री इलाज का वादा
ज्ञात हो कि बीते दिनों रमाकांत मिश्रा की पुत्री वर्षा मिश्रा की बात टीकमगढ विधानसभा से विधायक राकेश गिरी ने मुख्यमंत्री से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात कराई थीं. इस दौरान वर्षा ने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सुनाई, जिस पर सीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती रमाकांत को इलाज देने के साथ सारे इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी वर्षा मिश्रा परेशान हैं. उनके पिताजी को जो 60 इंजेक्शन देने का वादा किया गया था वह पूरा नहीं हुआ. वह आज भी इंजेक्शन के लिए जद्दोजहद कर रही हैं.

ब्लैक फंगस मरीज की बेटी से सीधे सीएम ने की बात, बोले- पिता का फ्री इलाज कराऊंगा

वर्षा मिश्रा ने बताया की उसके पिता रमाकामत ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी एक आंख निकाली गई है. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें 60 इंजेक्शन और लगना है, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. जिस वजह से वह परेशान थी और उसने कलेक्टर व विधायक से गुहार लगाई. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उससे बात कर फ्री इलाज का वादा किया था. इस वादे के बाद भी वह आज भी परेशान हैं. एक बार फिर वर्षा ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद के लिए गुहार लगाई है. यहां यह सवाल भी खड़ा होता है जब एमपी के सीएम ने ग्वालियर कलेक्टर को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए, तो फिर मदद क्यों नहीं की गई और मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कैसे हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.