दिल्ली सड़क हादसे में टीकमगढ़ के 4 मजदूरों की मौत, 1 घायल

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:04 AM IST

tikamgarh 4 labour died in delhi

दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में एक ट्रक पलटने से पति-पत्नी और पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है. घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली/टीकमगढ़। सेंट्रल दिल्ली के जखीरा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में ट्रक के पलटने से टीकमगढ़ के 4 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा आनंद पर्वत थाना इलाके में हुआ है. मृतकों में पति-पत्नी और पिता-पुत्र शामिल हैं. मृतकों की पहचान रमेश, सोनम, कल्लू और 4 साल के बच्चे अनुज के रूप में हुई है. वहीं, घायल 5वें शख्स की पहचान मोतीलाल के रूप में हुई है. रमेश और सोनम पति-पत्नी थे, जबकि कल्लू और अनुज पिता पुत्र थे. ये सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी हैं.

दिल्ली सड़क हादसे में टीकमगढ़ मजदूर घायल: सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि देर रात 1:27 बजे पीसीआर कॉल मिली थी कि आनंद पर्वत के गली नंबर 10 में ट्रक पलट गया है. जिसमें चार-पांच लोग फंसे हुए हैं. जब पुलिस मौके पहुंची तो देखा कि रोहतक रोड पर एमसीडी का ट्रक पलटा हुआ है. क्रेन की मदद से उसे हटाया गया और जो लोग उसके अंदर फंसे हुए थे, उनको निकाला गया. जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल टिल्लू को जीवन माला हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि गली नंबर 10 की तरफ से एमसीडी का ट्रक आ रहा था. बैलेंस बिगड़ने से वह मुख्य सड़क पर पलट गया.

MP में लगातार घट रहे सड़क हादसे की खबरें यहां पढ़ें,

इस घटना में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला. सभी शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मोती नाम के मजदूर के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.