शो-पीस बनकर रह गया ऑक्सीजन प्लांट का ढांचा, नहीं लग पाई मशीनें, अधिकारी बने अनभिज्ञ

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:08 PM IST

oxygen-plant

जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य अब ढीला पड़ने लगा है. अप्रैल माह में शुरू हुए इस प्लांट को 20-25 दिनों में ही तैयार करने की बात कही जा रही थी, लेकिन ढांचा तैयार करने के बाद अधिकारी जिम्मेदारी से पीछे हटते नजर आ रहे हैं.

टीकमगढ़। ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को लेकर जिला अस्पताल परिसर में प्लांट का कार्य अप्रैल माह के शुरूआत में किया गया था. जहां 20-25 दिनों में ही प्लांट तैयार करने की बात कही जा रही थी, लेकिन ढांचा तैयार करने के बाद अधिकारी जिम्मेदारी से पीछे हटते नजर आ रहे हैं. प्लांट के पास दीवारें तो शोपीस की तरह खड़ी कर दी है, लेकिन अन्य कोई मशीनरी अभी तक नहीं लगाई गई. न ही कोई कार्य यहां पर अभी चल रहा है.

ऑक्सीजन प्लांट

ऑक्सीनज प्लाट को लेकर प्रशासन पड़ा ढीला
ऐसे में स्पष्ट होता है कि ऑक्सीजन को लेकर स्वास्थ्य या प्रशासन गंभीर नहीं है. स्वास्थ विभाग की मानें तो अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि आखिर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत प्लांट और रोगी कल्याण समिति द्वारा बनाया जा रहा प्लांट कहां, कैसे और कब बनेगा. इसमें भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.


ऑक्सीजन प्लांट का कार्य ठप
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भारी मरीज सामने आए. कई बार तो एक-एक दिन में 300-300 संक्रमित मिले हैं. संक्रमित मिलने के बाद ऑक्सीजन की आवश्यकता भी काफी ज्यादा हो गई. पहले अस्पताल में 200 सिलेंडर खाली थे, लेकिन अब 400 से ज्यादा हो गए हैं, फिर भी ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हुई, तो दो प्लांटों को तैयार करने का फैसला लिया गया. प्लांट तैयार होने के बाद यहां पर ऑक्सीजन की कमी नहीं आती, लेकिन अब तो ऑक्सीजन प्लांट का कार्य ही ठप पड़ा हुआ है. पूर्व में काफी तेजी से यहां पर कार्य किया जा रहा था.

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा करीब 30 जिलाें में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही गई थी. इसमें टीकमगढ़ जिले में 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार रूपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा कर दी थी. घोषणा उपरांत ही जिले में प्लांट को लेकर कार्य शुरू हो गया. इसमें पीआईयू के ठेकेदार राकेश दीक्षित द्वारा 20 टन के हिसाब से ढांचा तैयार किया गया, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें रखीं जाएंगी.

Reality Check: अधूरा काम, जिला अस्पताल में स्वीकृत हुए oxygen plant, लेकिन नहीं हुए तैयार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात
इसी दौरान रोगी कल्याण समिति व विधायक निधि से संयुक्त रूप से प्लांट लगाने की तैयारी हुई, लेकिन अभी इस 5 टन ऑक्सीजन प्लांट का ढांचा भी तैयार नहीं हो सका. मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवेंद्र कुमार चौरसिया से बात की, जिन्होंने कहा कि उम्मीदों पर ही सब टिका हुआ है. उम्मीद है कि इस माह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. मुझे प्लांट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. प्रदेश सरकार की ओर से प्लांट को लेकर तैयारी तो पूरी है, लेकिन अब उम्मीदें हैं कि जल्द मशीनें आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.