Singrauli MP Crime News हिंडाल्को कंपनी से 75 लाख का एल्मुनियम चोरी, पुलिस कांस्टेबल ही निकला मास्टरमाइंड

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:36 PM IST

75 lakh aluminum theft Hindalco company

सिंगरौली जिले के बरगवां स्थित हिंडाल्को कंपनी से 75 लाख की एल्मुनियम चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चोरी में पुलिस की लिप्तता सामने आई है. पुलिस अपराधी की तलाश में माथापच्ची करती रही लेकिन जब एक आरोपी हाथ लगा तो पता चला कि पुलिस कांस्टेबल भी उसमें मिला हुआ है. इसके बाद बरगवां थाने में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम तलाश कर रही है. इस मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. Singrauli MP Crime News, 75 lakh aluminum theft, Hindalco company theft, police constable mastermind

सिंगरौली। फरियादी दीपक तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी बासुरी गांव थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता बरगवां ने बरगवां थाने में सूचना दी कि ट्रक चालक दुर्गाशंकर यादव 20 अगस्त को हिंडाल्को कंपनी से 28 टन एल्मुनियम जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है, लोड कर अहमदाबाद के लिये निकला. जिसे 27 अगस्त को पहुंचना था, वह नही पहुंचा. फोन भी उसका बंद बताने लगा. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा : पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच आगे बढ़ाई तो एक कबाड़ी के यहां एल्मुनियम का तार बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. कबाड़ी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि बरगवां के एक व्यक्ति ने वाहन से 28 टन एल्मुनियम तार पहुंचाया था, जिसे 3 लाख रुपये देकर कानपुर बिक्री के लिये भेजा गया था. बाकी की राशि कानपुर के पार्टी से लिया जाना था. पुलिस ने कबाड़ी के यहां से 4 टन एल्युमिनियम तार व कानपुर से करीब 17 टन एल्मुनियम तार बरामद किया.

75 lakh aluminum theft Hindalco company
हिंडाल्को कंपनी से 75 लाख का एल्मुनियम चोरी

पुलिस की जांच में कांस्टेबल की साजिश पता चली : पुलिस ने जांच को जब आगे बढ़ाया तो इस मामले में एक पुलिसकर्मी की संलिप्तता सामने आई. चोरी की योजना का पूरा प्लान पुलिसकर्मी के द्वारा तैयार किया गया था, जिसके बाद उसके गैंग द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल अब बरगवां पुलिस ने इस मामले में पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने के लिये टीम तलाश में जुट गई है.

Singrauli MP Crime News कंटेनर से चोरी 48 लाख के एल्मुनियम तार के साथ 10 लाख रुपये नगद जब्त

विभागीय जांच भी जारी है : अनुप सिंह कोतवाली थाने के परसौना चौकी में पदस्य है. इसके पहले वह बरगवां थाने में पदस्थ था. परसौना से आने जाने कोयला, एल्मुनियम एवम अन्य माल वाहनों से इंट्री शुक्ल भी बसूली करता था. जैसे ही बरगवां थाने में मामला दर्ज हुआ वह फरार हो गया है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं इस मामले में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज की गई और उसे निलंबित भी कर दिया गया है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश जारी है. Singrauli MP Crime News, 75 lakh aluminum theft, Hindalco company theft, police constable mastermind

Last Updated :Sep 16, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.