3 महीने में 61 गायों की मौत, खाली हुई गौशाला, स्व सहायता समूह की महिलाओं ने खोला राज

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 3:08 PM IST

3 महीने में 61 गायों की मौत

सीधी के सिहाबल में 3 महीने में 61 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. सिहाबल के सिहौलीय गांव में 3 महीने में गौशाला की सभी 61 गायों की मौत हो गई. जब स्व सहायता समूह की महिलाएं जिला पंचायत सीईओ के पास 10 महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंच तो मामले का खुलासा हुआ.

सीधी। सिहाबल जनपद के सिहौलीय की एक गौशाला में बदइंतजामी की वजह से 3 महीने में 61 गायों की मौत का मामला सामने आया है. गौशाला में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गायों की मौत का राज खोला है. महिलाओं ने इसकी शिकायत जिला अदिकारी से भी की है. महिला समूह का आरोप है कि 10 महीने से गौशाला का भुगतान रुका हुआ है, जिसकी वजह से गायों की मौत हो रही है.

सीधी जिले के सिहाबल जनपद क्षेत्र के सिहौलीय गांव में लाखों रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण करवाया गया था. इस गौशाला की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और महिला स्व सहायता समूह को सौंपी गई थी. तीन महीने में इस गौशाला में 61 गायों की मौत हो चुकी है. लेकिन स्थानीय प्रशासन को इस मामले की भनक तक नहीं लगी, जिसके चलते गायों की मौत की कोई जांच भी नहीं हो पाई.

इस मामले में महिला स्व सहायता समूह ने 10 महीने से भुगतान नहीं होने की शिकायत की, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के पास 61 गायों की मौत होने और स्व-सहायता समूह को 10 महीने से भुगतान नहीं होने की शिकायत पहुंची, तो आनन-फानन में मामले की जांच के आदेश दिए गए. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने गौशाला में गायों की मौत होने और समूह की महिला को भुगतान नहीं होने की शिकायत मिलने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.