कान्टैक्टर ठिकानों पर GST का छापा, विभाग ने एक करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 12:25 PM IST

GST raids on contractor locations

सीधी में एक ठेकेदार के ठिकानों पर GST विभाग ने छापा मारा, कान्टैक्टर के ठिकानों से करीब 1 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है.

सीधी। जिले के कान्टैक्टर राम मिलन साहू के ठिकाना पर GST की टीम ने छापा मारा, कंटेक्टर राम मिलन सरकारी निर्माण कार्यों के ठेकेदार हैं, जो अब तक कई करोड़ की आलीशान सरकारी बिल्डिंग और कई निर्माण कार्य करा चुके हैं, लेकिन वर्ष 2017 से लेकर अब तक 1 करोड़ रुपये की GST टैक्स में हेरा फेरी और चोरी के आरोप में सतना से आई 12 सदस्यीय GST टीम की टीम ने उनके निजी निवास में छापा मारा जिसके बाद से ठेकेदार राम मिलन साहू तो ठिकानों पर नहीं मिले, लेकिन उनके बेटे ने 24 लाख रुपये का GST टैक्स भर दिया है.

ठेकेदार की पकड़ी गई चोरी, अब टैक्स भरने के लिए मांगा समय

अब बची राशि को भरने के लिए 15 दिनों का समय भी मांगा है, GST राज्य कर अधिकारियों ने बताया कि राम मिलन साहू जो वर्क कान्टैक्ट सरकारी काम काज करते हैं, लेकिन वर्ष 2017 से लेकर अब तक GST R1 और 3B में 1 करोड़ से अधिक का हेराफेरी का मामला सामने आया है.

24 लाख की राशि आज ऑनलाइन की जमा

ठेकेदार अब सभी कर्यों का पेपर तैयार कर रहा है, जिसमें लगभग 24 लाख की राशि आज उनके द्वारा ऑनलाइन जमा कराई जा रही है, शेष बची राशि को जमा करने के लिये 15 दिनों का समय लिया गया है. इसमें ठेकेदार को समय पर GST भरना चाहिए, भले ही इनका भुगतान रुका है, लेकिन उनकी पहली प्रथमिकता टैक्स समय पर भरें.

करोड़पति अफसर! लोकायुक्त टीम ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, सियासी पकड़ से बना 'धनकुबेर'

जीएसटी की टीम ने एक बार फिर कीड़ी जिले में बड़ी कार्रवाई की है, जहां पर एक करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है, जहां पर टीम ने पहुंचे छापेमारी की और पूरी तरह से दस्तावेजों को खंगाल हुई नजर आ रही हैं, ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि जिन लोगों के द्वारा टैक्स में चोरी की गई है, उन पर अब क्या कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.