Girl Fall in Well मोबाइल ने छीन ली जिंदगी, गेम खेलते खेलते कुएं में गिरी 8 साल की मासूम की मौत

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 3:40 PM IST

8 year old girl fell in well

शिवपुरी में गुरुवार को मोबाइल गेम ने बच्ची की जान ले ली. 8 साल की बच्ची मोबाइल पर गेम खेलत-खेलते घर के पास स्थित कुएं तक पहुंच गई, वह गेम में इतनी मगन थी कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि कुआं पास में है, इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह कुएं में गिर गई. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. मोबाइल फोन ने एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की (Girl Falling into Well While Playing Game) जान ले ली. दरअसल बच्ची मोबाइल में गेम खेलते हुए जा रही थी, अचानक पैर फिसलने से घर के पास ही स्थित कुएं में गिर गई, लोगों की नजर पड़ी तो वे दौड़कर कुएं के पास पहुंचे और बच्ची को बचाने का प्रयास शुरू किया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

accident in Survaya police station area
सुरवाया थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

MP Shivpuri कुएं की मुंडेर पर बैठकर शराब पीने के दौरान गिरने से मौत, ग्रामीणों ने शव निकाला

मोबाइल में गेम खेलते हुए कुएं में गिरी बच्ची: जानकारी के अनुसार, सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़ीबरोद में भोला सरदार की 8 वर्षीय बालिका गुरुवार की शाम को मोबाइल पर गेम खेल रही थी. वो गेम में इतनी मगन हो गई की उसे कोई सुध ही नहीं रही, चलते चलते घर के पास ही स्थित कुएं में जा गिरी. उसे कुएं मे गिरते देख ग्रामीण कुएं की ओर भागे मगर कुएं में पानी अधिक होने व रात हो जाने के कारण मौके पर पहुंचे ग्रामीण कुएं मे उतरने में घबराते रहे. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने कुएं में कांटा डालकर निकाला बच्ची का शव: मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में गिरी बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. थाना प्रभारी सुरवाया रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ''मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक बच्ची कुएं में गिर गई थी, पुलिस ने करीब 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुएं में कांटा डालकर बच्ची के शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है''.

Last Updated :Dec 2, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.