शिवपुरी में 5 गायों की मौत, ग्रामीणों का आरोप- भूख-प्यास से हुई मौतें

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 12:35 PM IST

Shivpuri Gokuldham Gaushala

गोकुलधाम गौशाला में भूख प्यास और ठंड के चलते 5 गायों की मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि, गौशला में गायों की मौत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं जब गायों की मौत हुई है. इसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन अब तक कोई अधिकारी संज्ञान नहीं लिया.

शिवपुरी 5 गायों की हुई मौत

शिवपुरी। जिले की करैरा जनपद के ग्राम थनरा की गौशाला में लगातार भूख-प्यास और ठंड से हो रही गायों की मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने गौशाला में लगातार हो रहीं गौवंश की मौत का सिलसिला रोकने के लिए कई शिकायतें भी दर्ज कराई थी. बुधवार की सुबह 5 गौवंश की मौत गौशाला में हो गई. मौत की सूचना मिलते ही करैरा जनपद सीईओ ब्रमेंद्र गुप्ता ठनरा गांव की गौशाला पहुंचे यहां ग्रामीणों ने गौशाला में बरती जा रही लापरवाही के बारे में अवगत कराया.

फरवरी 21 से संचालित है गौशाला: जानकारी के अनुसार ग्राम थनरा गांव में आदर्श गौशाला का निर्माण वर्ष 2021 में कराया गया था. इसके बाद वर्ष फरवरी 2021 में गौशाला को गौवंश के लिए खोला गया था. इस गौशाला को चलाने की जिम्मेदारी हरदौल बुंदेला समूह की महिलाओं की दी गई थी. तभी से यह समूह गौशाला में गौवंश की देख रेख करने लगा था.

यहां समझें कितना मिलता है पैसा: सरकार की नीति के अनुसार गौशाला में प्रति गाय के हिसाब सरकार 15 रुपए खर्च करती है. गौशाला में खर्च की जाने वाली राशि जनपद पंचायत की ओर स्वीकृत करके ग्राम पंचायत के खाते में डाल दी जाती है. इसके बाद पंचायत द्वारा यह राशि गौशाला के संरक्षण कर रही समिति के खाते में डाल दी जाती है.

गौशाला में हुआ भ्रष्टाचार: थनरा गांव के ग्रामीणों ने गौशाला में हो रही गाय की मौत का मामला पुरजोर तरीके से उठाया और इसकी शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीण महेश कुमार शर्मा का कहना है कि, इस गौशला में 70-80 गौवंश हैं. इनमें से 5 गोवंश की मौत हुई है. इससे पहले इस गौशाला में गोवंश की मौत होती रहती है. कई बार की शिकायत के बाद आज जनपद पंचायत करैरा के सीईओ ने गौशाला का निरीक्षण किया है.

टीकमगढ़: पुलिस ने पकड़ा 46 गौवंश से भरा कंटेनर, तीन बछड़ों की मौत

ग्रामीण करेंगे सहयोग: थनरा गांव पहुंचकर जनपद पंचायत सीईओ ब्रमेंद्र गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ बैठकर एक समिति बनाए जाने का फैसला लिया है. इसमें ग्रामीणों के सहयोग से गौशाला संचालन करने की सूची बनाई गई है. बैठक के बाद गांव के कई ग्रामीणों द्वारा चारा भी दान दिया है.

Last Updated :Jan 12, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.