Shivpuri Drunken Constable शराब के नशे में हेड कांस्टेबल ने बीच चौराहे पर की दंपति के साथ मारपीट, Video वायरल

Shivpuri Drunken Constable शराब के नशे में हेड कांस्टेबल ने बीच चौराहे पर की दंपति के साथ मारपीट, Video वायरल
शिवपुरी के पिछोर नगर के बस स्टैंड पर शराब के नशे में एक आरक्षक (Shivpuri Drunken Constable) ने दंपति के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत दंपति ने पिछोर थाने में दर्ज कराई है. इस दौरान प्रधान आरक्षक दीपक चौहान ने बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया. दंपति के साथ गाली-गलौच करते हुए धमकी भी दी जिसका वीडियो भी सामने आया है.
शिवपुरी। जिले के पिछोर नगर के बस स्टैंड पर एक आरक्षक ने शराब के नशे में (Shivpuri Drunken Constable) जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरक्षक पर एक दंपति ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. दंपति ने मामले की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक दीपक चौहान की ड्यूटी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगाई गई थी. चौहान बकायदा 29 नवंबर को अपनी रवानगी लेकर निकला था लेकिन वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगाई गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. इसी दौरान 29 नवंबर से प्रधान आरक्षक पिछोर थाने में भी अनुपस्थित रहा. प्रधान आरक्षक ने शराब के नशे में दंपति के साथ भरे बाजार मारपीट कर दी. जिसके हंगामे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
बीच सड़क पर आरक्षक पर हंगामा: उमरीकला निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आज दोपहर वह पत्नी व दो बच्चे के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होकर खनियाधाना से अपने गांव उमरीकला बस में सवार होकर लौट रहा था. बस बदलने के लिए पिछोर के बस स्टैंड रुका हुआ था. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान आरक्षक दीपक चौहान ने शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया कि आरक्षक दीपक चौहान ने पत्नी के साथ भी मारपीट की. इस दौरान मौके पर पिछोर थाने में पदस्थ एएसआई सुखदेव भगत भी मौजूद थे. मामले में पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रधान आरक्षक दीपक चौहान की मारपीट की शिकायत दंपति के ने दर्ज कराई गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
