Panchayat on Road: आधी रात तक सड़क पर प्रशासन और पंचों की पंचायत, शिवपुरी में दो पुलिस अफसर बने हत्यारोपी

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:52 PM IST

Two police officers became murderers in Shivpuri

एमपी के शिवपुरी जिले में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कथित तौर पर एक साल के मासूम की जान चली गई. इस मामले में दो पुलिस उपनिरीक्षकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है (2 police officers announced killers). करैरा-भितरवार मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान विवाद हो गया था. इस विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान पथराव और लाठियां भी चली. पथराव में एक एसआई राघवेंद्र यादव को सिर में चोट आई है. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लाठी लगने से छह महीने के बच्चे की मौत हो गई. (Panchayat on Road)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कथित तौर पर एक साल के मासूम की जान चली गई. इस मामले में दो पुलिस उपनिरीक्षकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. करैरा के रामनगर गधाई गांव में मंगलवार दोपहर करैरा-भितरवार मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान विवाद हो गया था. इस विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई. (2 police officers announced killers) इस दौरान पथराव और लाठियां भी चली. पथराव में एक एसआई राघवेंद्र यादव को सिर में चोट आई है. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लाठी लगने से छह महीने के बच्चे की मौत हुई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर का जाम लगा दिया था. इस हालात को संभालने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल को मौके पर पहुंचना पड़ा. (Panchayat on Road)

सिर में डंडा लगने से हुई मासूम की मौत

अशोक जाटव ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि उनके खेत में अवैध तरीके से पुलिया निर्माण कराया जा रहा था. इस पर तहसीलदार ने 15 पुलिस वालों को बुलाकर उनके परिवार के साथ मारपीट की. इसी दौरान पत्नी वंदना को डंडा मारा उस समय उसकी गोदी में एक साल का बच्चा शिवा था, मासूम के सिर में डंडा लगा और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि दोषी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया जाए. आखिरकार प्रशासन दो उप निरीक्षकों अजय मिश्रा व जगदीश रावत पर हत्या का मामला दर्ज करने को राजी हुआ, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.

नरवर की नायब तहसीलदार बनी विवाद की वजह

इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर गौर करें तो पूरे विवाद की वजह घटना से पहले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची नरवर तहसीलदार रुचि अग्रवाल हैं. रिपोर्ट में उल्लेख है कि पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करने का आदेश रुचि अग्रवाल द्वारा दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया था.

दो सब इंस्पेक्टर बने हत्यारोपी
करैरा के रामपुर गधाई में पुलिया के पाइप का मुंह दलित किसान के खेत व मकान की तरफ खोलने को लेकर चल रहे विरोध के बाद चक्काजाम, लाठीचार्ज, पथराव की घटना में एक मासूम की मौत के मामले में दोपहर को करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव के मौके पर पहुंचने के बाद कलेक्टर व एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद सड़क पर बैठ कर प्रशासन के अधिकारियों व समाज के पंचों की पंचायत शुरू हुई (Panchayat on Road). यह पंचायत आधी रात तक चलती रही, करीब नौ घंटे तक चली पंचायत के बाद प्रशासन ने आधी रात को मामले में दो पुलिसकर्मियों को मासूम की हत्या का आरोपी मानते हुए परिजनों की शिकायत पर उप निरीक्षक अजय मिश्रा और जगदीश रावत के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. (2 police officers announced killers)


इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.