MP Shivpuri आदिवासी भीलों की झोपड़ियों में आग लगाई, वन विभाग का दावा 150 बीघा जमीन मुक्त कराई

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 1:45 PM IST

MP Shivpuri Forest Department freed 150 bighas of land

शिवपुरी जिले में पोहरी अनुभाग अंतर्गत आने वाले छर्च थाना क्षेत्र के इंदुर्खी के जंगल से वन विभाग द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की (MP Shivpuri Forest Department action) कार्रवाई की गई है. वन विभाग द्वारा राजस्थान के भील समुदाय के लोगों के कब्जे से करीब 150 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. वहीं कार्रवाई के दौरान वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई झोपड़ियां और वन भूमि पर अतिक्रमण के लिए रखे कंटीले झाड़ों को आग लगाकर नष्ट किया.

शिवपुरी। छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदुर्खी के जंगल में वन विभाग की जमीन पर राजस्थान के भील समुदाय के लोगों के द्वारा जंगल की कटाई कर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. इन लोगों द्वारा जंगल को काटकर जंगल की जमीन पर झोपड़ियां बना ली गई थीं. ये लोग जंगल की जमीन को जोतकर खेती की तैयारी कर रहे थे. तभी वन विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की.

भील समुदाय के लोगों से वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

जंगल की जमीन पर झोपड़ियां : पोहरी रेंजर केपीएस धाकड़ ने बताया कि भील समुदाय के लोगों ने जंगल की जमीन पर झोपड़ियां बना ली थीं. इसके साथ ही ये लोग खेती करने के लिए हराभरा जंगल काटने की फिराक में थे. वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से जंगल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की है. रेंजर केपीएस धाकड़ ने बताया कि इंदुर्खी के जंगल राजस्थान की सीमा से सटे हुए हैं.

महाकाल कॉरिडोर का विस्तार: बेगम बाग में 17 मकानों को हटाया, 900 मीटर लंबे महाकाल कॉरिडोर पर खर्च होने हैं 224 करोड़

प्लांटेशन कर सुरक्षित करेंगे जंगल की जमीन : बार-बार राजस्थान के भील समुदाय के लोग यहां आकर वन भूमि पर झोपड़ियां बना कर अतिक्रमण करने का प्रयास करते रहते हैं. इससे पहले भी एक बार यहां से इन लोगों को खदेड़ा जा चुका है. रेंजर ने बताया कि बार-बार हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए अब वन विभाग इस जमीन पर प्लांटेशन कर वन भूमि को सुरक्षित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.