हॉकी फीडर सेंटर की बालाओं ने बढ़ाई शिवपुरी शान, नागपुर को हराकर जीता खिताब
Published: Jan 13, 2023, 10:41 PM


हॉकी फीडर सेंटर की बालाओं ने बढ़ाई शिवपुरी शान, नागपुर को हराकर जीता खिताब
Published: Jan 13, 2023, 10:41 PM
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की नगरी वैसे तो झांसी है. बावजूद इसके उनकी हॉकी की चमक का असर उप्र.से लेकर पूरे भारत में दिखाई देता है. झांसी से कुछ दूर फासले पर एमपी के शिवपुरी में उनकी प्रेरणा से चमक बिखेर रहीं हैं यहां की बालाएं. हॉकी फीडर सेंटर की बालिकाओं ने फाइनल में नागपुर को 3-0 से हराकर अ.भा. महिला हॉकी टूर्नामेंट जीतकर शिवपुरी की शान में चार चांद लगा दिए. (Hockey girls increased pride of shivpuri)
शिवपुरी। हॉकी फीडर सेंटर की बालिकाओं ने इतिहास रच दिया. शिवपुरी हॉकी फीडर सेंटर की बालिका खिलाड़ियों ने नागपुर को फाइनल में 3-0 से हराकर अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता खिताब जीत लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन निमाड़ हॉकी अकादमी खरगोन द्वारा किया गया था. विजेता रही शिवपुरी की टीम को इनामी राशि रुपए 31 हजार और विजेता ट्रॉफी से नवाजा गया. उपविजेता रही टीम नागपुर को 21,000 रुपए प्राप्त हुए. (Girls of hockey feeder center won title by defeating nagpur)
हॉकी फीडर सेंटर में है एस्ट्रो टर्फः खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से ही श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रो टर्फ का निर्माण किया गया है. जिसमें जिले के सैकड़ो हॉकी खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास करते हैं.जिला खेल अधिकारी केके खरे बताते हैं कि खेल परिसर में हॉकी फीडर सेंटर संचालित किया जा रहा है. यह खेल विभाग की योजना तहत किया जा रहा है. इस योजना में खिलाड़ियों को खेल किट सामाग्री प्रति वर्ष दी जाती है. खेल परिसर में हॉकी प्रशिक्षक गीता लखेरा और आकाश चतुर्वेदी कार्यरत हैं. इनके मार्गदर्शन में हॉकी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. समय-समय पर मध्यप्रदेश राज्य हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक परमजीत सिंह भी यहां प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को अपना मार्गदर्शन देते हैं. (Astro turf is in hockey feeder center)
शिवपुरी की रोली बनीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः महिला हॉकी प्रतियोगिता को 11 जनवरी से 13 जनवरी तक खरगोन जिले में आयोजित किया गया था. जिसमें नागपुर, इलाहाबाद, बड़वानी, इंदौर, देवास, खरगोन, उज्जैन और शिवपुरी की टीमों ने हिस्सा लिया. शिवपुरी की खिलाड़ी रोली को मैन ऑफ द सिरीज भी मिली. इन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत से सभी शिवपुरी जिले के खेल प्रेमी बहुत खुश हैं. जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने इस जीत से प्रसन्नता जताई है. (Shivpuri roli became the best player)
