ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने के नाम पर 1.76 लाख रुपये की ठगी, फौजी बनकर की बात

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:35 AM IST

crime news

ऑनलाइन (Online) सामान खरीदने और बेचने के नाम पर 1 लाख 76 हजार 800 रुपए की ठगी (Fraud) का मामला (Case) सामने आया है. फिलहाल, पीड़ित युवक ने सुरवाया थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शिवपुरी। आज कल ऑनलाइन (Online) सामान खरीदने और बेचने के नाम पर ठगी (Fraud) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ ठगों ने खुद को आर्मी (Army) का फौजी बताकर यूट्यूब (Youtube) पर एक ट्रैक्टर (Tractor) बेचने का विज्ञापन (Advertisement) डालकर दो लाख रुपए की ठगी (Fraud) कर ली. मामला तब संज्ञान में आया जब पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत थाने (Thane) में दर्ज कराई.

सुरवाया थाना क्षेत्र का है मामला
मामला सुरवाया थाना (Surwaya Police Station) क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर का है. यहां रहने वाले ऋषि आदिवासी नामक युवक ने यूट्यूब पर एक ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन देखा. उक्त विज्ञापन में ट्रैक्टर का फोटो देने के साथ-साथ उनका मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था. जब मोबाइल पर बात हुई तो 1 लाख 50 हजार रुपए में ट्रैक्टर बेचने की बात हुई. ऋषि ने अपने भाई देवीसिंह को पूरी बात बताई.

सूदखोरी पर शिकंजा! रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 10 लाख रुपये निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

1 लाख 76 हजार 800 रुपए की ठगी
इसके बाद ऋषि ने विज्ञापन (Advertisement) डालने वाले कथित आर्मी अफसर विकास पटेल के खाते में 14, 15 व 16 जुलाई को अलग-अलग बार में 1 लाख 76 हजार 800 रुपए डाल दिए, लेकिन ट्रैक्टर (Tractor) की डिलीवरी (Delivery) नहीं हुई. युवकों ने जब ट्रैक्टर (Tractor) की डिलीवरी की बात कही तो विकास ने 35 हजार रुपए और मांगे, लेकिन जब देवीसिंह ने कहा कि वह डिलीवरी होते ही पैसे दे देगा, तो ठग ने उसे आश्वस्त किया कि उनका ट्रैक्टर शिवपुरी (Shivpuri) पहुंच चुका है, वह पैसा डालते ही आधा घंटे में ट्रैक्टर की डिलीवरी कर देंगे. जब युवक ने शिवपुरी आकर डिलीवरी लेकर पैसे देने को कहा तो ठग ने डिलीवरी कैंसिल होना बता दिया.

पैसे वापस करने के लिए मांगे पैसे
पीड़ित के अनुसार, जब ठग ने डिलीवरी कैंसिल होने की बात कही तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर ठग ने कहा कि पैसे वापस हो जाएंगे लेकिन इसके लिए उसे 11 हजार रुपए खाते में जमा करने होंगे. ठग ने आदिवासी युवक को भरोसा दिलाने के लिए उसके व्हाट्सएप पर एक फर्जी बिल बना कर भी डाला जो एयरपोर्ट सर्विस आर्मी ट्रांसपोर्ट का है. इसके अलावा उसने एक फोटो भी डाला जिसमें तीन युवक खड़े हैं और दो आर्मी की ड्रेस में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.