घर के सामने रेत के ढ़ेर में बिछा था डायनामाइट, बम स्क्वायड ने तार जोड़ा तो हुआ धमाका, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 7:35 PM IST

explosion found in front of house in shivpuri

शिवपुरी में एक घर के सामने रेत में दबे विस्फोटक दबा मिला (explosion found in front of house). सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम स्क्वायड की टीम‌ की मदद से दोनों बमों को ब्लास्ट कर डिफ्यूज किया. वहीं बम मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, किसने विस्फोटक को रेत के नीच दबा कर रखा था.

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंह निवास गांव में ओवर ब्रिज के पास एक घर के सामने रेत के नीचे विस्फोटक सामग्री दबे होने की सूचना मिली (explosion found in front of house). जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विस्फोटक सामग्री रखे क्षेत्र को सील किया. पुलिस ने ग्वालियर से बम स्क्वायड टीम‌ को बुलाया, जिसने जांच पड़ताल कर रेत के नीचे से 2 डायनामाइट बम बरामद किए. बम स्क्वायड टीम‌ ने दोनों बमों को ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिए (gwalior bomb squad defused bomb). जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

घर के सामने सीमेंट में दबा मिला बम: जानकारी के अनुसार सिंह निवास गांव के पास से निकला फोरलेन बाइपास के ओवर ब्रिज के ग्वालियर की ओर जाने वाली सर्विस रोड के पास सिरनाम सिंह राजावत का घर है. घर के सामने रेत का ढेर पड़ा हुआ है. सिरनाम सिंह के छोटे बेटे ने बताया कि बुधवार सुबह वह हर दिन की तरह बेलपत्री लेने गया था, तभी उसे जमीन में तार दिखे. उसने अपने घर में पूछा कि यह तार किसने बिछाया है. उसने तार को फोल्ड करना शुरू किया तो वह तार उसके घर के सामने पड़े बजरी के ढेर में दबे हुआ मिला (explosion found in front of house in shivpuri). जब उसने बजरी के ढेर को हटाया तो वह एक सीमेंट के टीले से दबा हुआ था. जिसके बाद छोटे बेटे ने पुलिस को सूचना दी.

घर के सामने रेत में दबा मिला विस्फोटक

सनसनीः भोपाल रेलवे स्टेशन पर युवक के बैग में मिला विस्फोटक

सिरनाम सिंह के नाती का बर्थडे है आज: जानकारी के मुताबिक आज सिरनाम सिंह के नाती कुणाल उम्र 11 वर्ष का जन्मदिन है. मंगलवार से कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. बुधवार शाम को रिश्तेदार और मिलने वाले आने वाले थे. वहीं घर के सामने यह विस्फोटक सामग्री मिली है.

explosion found in front of house in shivpuri
बम स्क्वायड ने ब्लास्ट कर किया डिफ्यूज

एक छोर रेत में और दूसरा छोर फ्लाईओवर के पास: मामले में बताया जा रहा है कि तीन वायर लाल कलर, ब्लू कलर और व्हाइट कलर के थे, जो रेत के ढेर से फ्लाईओवर के पास निकले हुए थे. ऐसा माना जा रहा हैं कि फ्लाईओवर के पास निकले छोर से विस्फोट किया जा सकता था. रेत के नीचे दबे मिले डायनामाइट बम को डिफ्यूज करने के बाद पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह बम किसने रखा था और उसका उद्देश्य क्या था.

Last Updated :Nov 30, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.