कॉलोनी में बिक रही अवैध शराब, मां का देखा ऐसा हाल, तो पार्षद से शिकायत करने पहुंचा मासूम
Updated on: Dec 5, 2022, 10:51 PM IST

कॉलोनी में बिक रही अवैध शराब, मां का देखा ऐसा हाल, तो पार्षद से शिकायत करने पहुंचा मासूम
Updated on: Dec 5, 2022, 10:51 PM IST
शिवपुरी में एक बच्चा पार्षद से अपनी मां की शिकायत करने पहुंचा. बच्चा मां की शराब की आदत से परेशान है. जिले के ग्रामीण अंचल में कच्ची शराब तेजी से बेची जाती है. जिसे मजदूर तबके के लोग खरीदने जाते हैं. बच्चे ने गुहार लगाई है कि ये कच्ची शराब बंद करा दो.
शिवपुरी। आपने शराब के शौकीन और उन्हीं शराबियों से परेशान लोगों को बहुत देखा होगा. देश-प्रदेश में शराब के शौकीनों की कमी नहीं है, खास बात यह है कि इस लाइन में अब औरतें भी पीछे नहीं हैं, लेकिन शराबियों की इस लत का खामियाजा उनके परिजनों और बच्चों को कई बार भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के शिवपुरी में देखने मिला है. जहां एक 10 साल का बच्चा वार्ड पार्षद के पास पहुंचा और अपनी मां की शिकायत की.
सुबह से शराब पीती है मां: दरअसल शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना स्थित करौंदी क्षेत्र में बीती रात एक दस साल का मासूम भागते हुए वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एमडी गुर्जर के घर पहुंचा. जहां उसने बताया कि उसकी मां शराब की आदि हो चुकी हैं. वह सुबह से ही शराब पीने लगी हैं. उसका पिता पहले से ही शराब पीता है. जब मासूम की बात सुनकर वार्ड पार्षद एमडी गुर्जर ने मासूम के साथ उसके घर जाकर देखा तो मासूम बालक की मां शराब पी रही थी. इसमें उसकी सास भी बहू का साथ बराबर दे रही थी. पार्षद ने पिता को तलाशा तो वह भी अपने साथियों के साथ कच्ची शराब पी रहा था. पिता ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करने के बाद शराब पीता है, लेकिन उसकी पत्नी सुबह से ही शराब पीने लगी है. मासूम की मां का कहना था कि उसे शराब पीना अच्छा लगता है और तो और महिला पार्षद एमडी गुर्जर से बोली शराब पीने से वह बीमार नहीं होती है, इसलिए वह शराब का सेवन करती है.
पड़ोस में बिकती है कच्ची शराब: माता-पिता की शराब पीने की लत से परेशान मासूम ने बताया कि उसके पड़ोस में राज कुमार आदिवासी नामक युवक अवैध रूप से कच्ची शराब बेचता है. जहां से उसके माता-पिता शराब खरीदकर पीते है. जब पार्षद ने हकीकत को जानना चाहा तो पार्षद ने अपने दो सहयोगियों को शराब खरीदने भेजा तो राजकुमार आदिवासी घर से शराब बेच रहा था. कुछ ही देर दोनों लोग कच्ची शराब से भरी चार पाऊच खरीद लाए, इससे यह साबित हुआ कि उक्त स्थान से कच्ची शराब बेधड़क होकर उसके द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है.
एसपी ने कही अवैध शराब पर कार्रवाई की बात: जानकारी के अनुसार शहर के जिन वार्डों में मजदूर तबके लोग रहते हैं. वहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब बेख़ौफ़ तरीके से बेची जा रही है. छोटे मुनाफे के चलते यह लोग कच्ची शराब को केन में भरकर ले आते हैं और फिर शहर में बेचते हैं. पार्षद का कहना है की मात्र करौंदी क्षेत्र में चार से पांच जगह कच्ची शराब बेची जा रही है. जिससे कई घर बर्बाद हो चुके है, इसकी शिकायत उनके द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को भी दर्ज करा दी गई थी. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब इस पूरे मामले पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से बात की गई तो उनका कहना था कि समय समय पर जिलेभर में अवैध शराब बेचने बालों पर कार्रवाई की जाती है. करौंदी क्षेत्र में शराब की सूचना आपके द्वारा दी गई है अवैध शराब विक्रय जिले में हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जांच में कोई अवैध शराब का विक्रय करते पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
