सीईओ ने ट्रैक्टर रुकवाकर मजदूरों को लगवाई Vaccine, कहा- 'पहले वैक्सीन का डोज, फिर काम करो रोज'

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:34 PM IST

Vaccine got workers installed by stopping tractor

शिवपुरी जिले के कोलारस जनपद सीईओ (Kolaras District CEO) ने बीच सड़क पर मजदूरों को वैक्सीन लगवा दी. मजदूर काम पर जा रहे थे. इस समय सीईओ ने उनसे वैक्सीनेशन का सर्टफिकेट मांगा. इस दौरान कई लोगों ने दूसरा नहीं लगा था. इसके बाद सीईओ ने मौके पर वैक्सीनेशन टीम को बुलवाया और लोगों को वैक्सीन लगवाई.

शिवपुरी। जिला प्रशासन सड़क पर लोगों को रोककर वैक्सीन लगवा रहा है. बुधवार को भी एक ऐसा ही दृश्य सामने आया, जिसमें कोलारस जनपद के सीईओ ने सड़क पर ट्रैक्टर रोककर मजदूरों को वैक्सीन लगवाई. दरअसल कोरोना के आगामी खतरे की चेतावनियों के बीच प्रशासन एक बार फिर अपना पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर केंद्रित कर रहा है. अधिकारी लगातार गांव-गांव विजिट कर वैक्सीनेशन का टारगेट कंप्लीट करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.

बीच रास्ते में टीम बुलवाकर लगाई वैक्सीन

बुधवार को कोलारस जनपद सीईओ जब क्षेत्र में वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग के लिए निकले, तो उन्हें ग्राम पडोरा सड़क के पास मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली मिल गई. उन्होंने ट्रैक्टर को रुकवाया और मजदूरों से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली. ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों ने उन्हें वैक्सीनेशन की पर्ची दिखाईं, जिनमें 22 मजदूर ऐसे थे जिन्हें सिर्फ पहला डोज लगा था.

MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

सीईओ ने मौके पर ही वैक्सीनेशन टीम बुलाकर उन्हें वैक्सीनेट करवाया. सीईओ ने कहा कि 'पहले लो वैक्सीन का डोज, फिर काम करो हर रोज'. सीईओ ने यह संदेश अन्य मजदूरों को देने के लिए भी मजदूरों से अपील की.

टमाटर तोड़ रहे मजदूरों का खेत पर टीकाकरण

इसी प्रकार गोहरी गांव में भी खेतों पर टमाटर तोड़ने, बोवनी के काम में लगे मजदूरों को भी इसी तरह से खेत पर वैक्सीनेशन टीम बुलाकर वैक्सीनेट कराया गया.

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान, प्रियंका गांधी ने महिलाओं की स्थिति के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.