Kidnapping in Sheopur: चार दिन बाद भी अगवा चरवाहों का नहीं लगा सुराग, फिरौती देने की तैयारी में ग्रामीण

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 4:58 PM IST

sheopur shepherd kidnapping case

श्योपुर में 4 दिन पहले 3 चरवाहों का अपहरण हुआ था, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अभी तक सर्चिंग ऑपरेशन जारी रखी है. वहीं ग्रामीण अपने लोगों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने के लिए फिरौती देने को तैयार हो गए हैं. बता दें कि बदमाशों ने 15 लाख रुपए की फिरौती के रूप में मांगे हैं.

श्योपुर के तीन चरवाहों का अपहरण

श्योपुर। जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित धनखड़ के जंगल से रविवार को 8 हथियारबंद बदमाशों ने 7 चरवाहों का अपरहण कर लिया था, जिसमें से बाद में उन्होंने 4 को छोड़ दिया था. वहीं 3 चरवाहों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. घटना को 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. इसे लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में 6 थानों की पुलिस जंगल में बदमाशों और चरवाहों की तलाश कर रही है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट,

अगवा चरवाहों का अबतक नहीं चला पता: 4 दिन पहले विजयपुर इलाके के धनकर के जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहों का अपहरण हो गया था. बदमाशों ने गुंजन पुरा गांव के रहने वाले भरतू बघेल, गुड्डा बघेल और भूरापुरा गांव के रामस्वरूप यादव का अपहरण कर लिया था. घटना के बाद से पुलिस लगातार जंगल में सर्चिंग कर रही है, लेकिन, बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि, बुधवार की शाम साइबर सेल की मदद से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस बदमाशों का लोकल कनेक्शन तलाशने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि, बदमाशों के लोकल कनेक्शन तक पहुंचते ही वह बदमाशों का पता लगा लेंगे.

बदमाशों को फिरौती देने की तैयारी शुरू: पुलिस का फोकस विजयपुर और बीरपुर इलाके के जंगल से लेकर चंबल नदी के सीमावर्ती राजस्थान इलाके पर है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, बदमाश चरवाहों को लेकर इसी इलाके में छुपे हुए हैं, लेकिन जब तक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगते तब तक पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उधर, बदमाशों द्वारा 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. परेशान अपहृतों के परिजनों ने कर्ज लेकर और गांव के लोगों से चंदा इकट्ठा कर बदमाशों को फिरौती देने की तैयारी कर ली है, लेकिन एडीजी राजेश चावला के द्वारा 2 दिन के अंदर सफलता मिलने की बात कहे जाने के बाद ग्रामीणों ने इंतजार करने का फैसला लिया है. ग्रामीण अब गुरुवार के बाद फिरौती देने की तैयारी करेंगे. इस बात को ग्रामीण पूरी तरह से साफ कर चुके हैं. उनका यही कहना है कि, अपने लोगों की जान बचाने के लिए उनके पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है और न ही वह ज्यादा समय तक पुलिस और प्रशासन की बातों पर भरोसा कर सकते हैं.

MP Sagar सायरन बजाने से मना करने पर BJP नेता के भाई ने किया ASI का अपहरण, मारपीट, FIR दर्ज

एडीजी ने ग्रामीणों को फिरौती देने से रोका: परेशान ग्रामीण लगातार गांव में पंचायतें कर रहे हैं. क्षेत्र और जंगल के जानकारों से भी वह लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि बदमाशों से बात होते ही वह फिरौती की रकम देकर अपने लोगों को छुड़ा सके. वह फिरौती देने पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है. अब उन्हें अपने लोगों की जान का भी खतरा है. एडीजी राजेश चावला ने भी ग्रामीणों को 2 दिन के भीतर बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. बुधवार को एडीजी राजेश चावला ने विजयपुर इलाके का दौरा किया. बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जंगल के आसपास के इलाके में पहुंचकर गतिविधि भी देखी.

जल्द कामयाबी मिलने का दिया आश्वासन: एसपी आलोक कुमार सिंह पुलिस बल को साथ लेकर लगातार जंगल सर्चिंग कर रही है, लेकिन बदमाशों के मूवमेंट की कोई जानकारी अभी तक नहीं लग सकी है. इसे लेकर तमाम तरह के आरोप भी अब पुलिस पर लगने लगे हैं. एसपी आलोक कुमार सिंह ने बदमाशों पर घोषित किए गए 10 हजार रुपए के इनाम को बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, लगातार सर्चिंग की जा रही है, बदमाशों पर इनाम की रकम भी बढ़ा दी गई है, जल्द ही कामयाबी मिलेगी.

Last Updated :Jan 20, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.