Sheopur News: पुलिस ने पकड़ी PDS राशन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, साढ़े 3 लाख के चावल जब्त

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:15 PM IST

Sheopur News

बड़ौदा पुलिस ने शुक्रवार को पीडीएस राशन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. पुलिस ने पकड़े गए माल की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये बताई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

एसपी आलोक कुमार सिंह

श्योपुर। जिले में पीडीएस के राशन की कालाबाजारी का मामला आए दिन सामने आता रहता है. अभी बड़ौदा पुलिस ने पीडीएस राशन से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से पकड़े गए माल की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

राजस्थान में बेचने के लिए जा रहा था चावलः मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बड़ौदा थाना इलाके के सलमान्या रोड का है, जहां पीडीएस के चावल से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस चावल को राजस्थान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर की ओर से एसपी आलोक कुमार सिंह को दे दी गई थी. इस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ौदा थाना पुलिस को मौके पर भेजा. इस दौरान पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका और इसकी तलाशी के दौरान करीब 60 चावल के बोरे बरामद किए.

पिछले 6 महीने में सामने आए 4 मामलेः आपको बता दें कि राशन की कालाबाजारी रोकने का प्रमुख दायित्व प्रशासन और खाद्य विभाग का है, लेकिन प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारियों कालाबाजारी रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. पिछले 6 महीने में अब तक पीडीएस राशन की कालाबाजारी पर करीब 4 कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन तब भी राशन की कालाबाजारी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Must Read:- पीडीएस राशन की कालाबाजारी से जुड़ी खबरें

फूड विभाग ने बड़ौदा थाने में दर्ज कराई FIR: इस मामले पर एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि राशन की कालाबाजारी होने की सूचना पर बड़ौदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर करीब साढे 3 लाख रुपए कीमत का चावल बरामद किया है. फूड विभाग के द्वारा बड़ौदा थाने में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.