Sheopur kuno Cheetah Project मोदी ने अपने जन्मदिन पर श्योपुर को दी स्वर्णिम भविष्य की सौगात

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:42 PM IST

Sheopur Modi gifted a golden future to palpur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के श्योपुर के आदिवासी इलाके पालपुर को मुख्य धारा में जोड़ दिया. अपने 72 जन्मदिन को यादगार बनाते हुए उन्होंने बहुप्रतीक्षित चीता परियोजना को अमलीजामा पहनाकर एक नए अध्याय की शुरुआत की. अब वह दिन दूर नहीं जब कुपोषण का शिकार यह क्षेत्र सभी संसाधनों से युक्त होगा. क्षेत्र में खुशहाली की यह बौर जल्द ही फलदार वृक्ष के रूप में फलीभूत होती नजर आएगी. (Sheopur palpur kuno Cheetah Project Pm modi)

श्योपुर। बरसों से उपेक्षित, पिछड़े और कुपोषित आदिवासी क्षेत्र पालपुर में आखिरकार चीतों के आने से बहार आ ही गई. देश के मुखिया की नजर जहां पड़ जाए तो वहां का सुधार और उद्धार होना तो स्वाभाविक ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सबसे पिछड़े और उपेक्षित आदिवासी इलाके में अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां के वासियों को सुनहरे भविष्य की सौगात रिटर्न गिफ्ट के रूप में दी है.पीएम मोदी ने यह सौगात पालपुर के कूनो नेशनल पार्क में 70 साल बाद विलुप्त हो चुके चीतों को दोबारा देश में बसाने के रूप में दी है. शनिवार को पीएम ने करीब साढ़े 11 बजे 8 चीतों को कूनो के बाड़े में छोड़कर महत्वाकांक्षी योजना चीता प्रोजेक्ट को साकार कर दिया. (Sheopur Modi gifted a golden future to palpur)

चीतों के आने से चमकेगा पालपुरः निश्चित रूप से यह माना जा रहा है कि चीतों के आने से पालपुर का पूरा आदिवासी क्षेत्र चमकेगा. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. पिछले साल जहां जमीनों दाम यहां कौड़ियों के भाव थे वहीं अब वह सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं. एक बीघे की कीमत करीब 20 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. जबकि यहां पहले कोई दो लाख रुपये बीघा लेने को तैयार नहीं था. नेशनल पार्क के इर्द गिर्द रिसॉर्ट, होटल और दुकानें खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होने से शिक्षा और क्षेत्र का विकास भी होगा. बड़े बड़े उद्योगपतियों ने अभी से नेशनलपार्क के आसपास जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. महिलाओं के लिए दीदी कैफे से लेकर अन्य योजनाएं बढे़ंगी. (Sheopur palpur people will get employment)

सीएम शिवराज ने किया स्वागत अन्य भी रहे मौजूदः अपने जन्मदिन के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों की सौगात देने के बाद कराहल के मॉडर्न स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया. जिसके बाद स्व सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम सांसद, मंत्री विधायक मौजूद रहे. चीता परियोजना के शुभारंभ पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया. साथ ही जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. वह बोले मध्यप्रदेश के लिए उत्सव का दिन है. श्योपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल. पीएम के जन्मदिन को लेकर सेवा पखवाडे़ की शुरुआत भी की गई. इसके तहत सभी पात्र हितग्राहियों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ. (Sheopur palpur kuno Cheetah Project Pm modi)

पीएम मोदी ने महिलाओं को किया संबोधितः प्रधानमंत्री ने श्योपुर जिले की 57 हजार महिलाओं को संबोधित किया. इसके साथ ही तीन आदिवासी महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. पीएम ने समूहों की महिलाओं को जनजीवन मिशन के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की. चार कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में जिले के 5 हजार से ज्यादा स्व सहायिता समूह आए थे. पीएम ने मंच से अपने संबोधन में लोगों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी. इसके बाद चीता परियोजना पर बोले आठ चीते देश की धरती पर लौटे हैं. लंबी दूरी तय करके आए मेहमानों के सम्मान में खड़े होकर दोनों हाथ खड़े करके उनका स्वागत करें. देश और प्रदेश के लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई दी. वह बोले हिंदुस्तान बहुत बढ़ा है, जंगल भी बहुत बढ़ा है, लेकिन आप पर हमारा भरोसा है. इसलिए चीतों की जिम्मेदारी आपको सौंपता हूँ. मुझे उम्मीद है कि प्रदेश के लोग मेरे भरोसे पर कभी आंच नहीं आने देंगे. (Sheopur PM Addressed to 57 thousand women)

भाषण की खास बातेंः

-10लाख पौधों को रोपने का काम प्रदेश की धरती पर किया जा रहा है.

-नारी शक्ति देश और प्रदेश के उच्च पदों पर हैं. देश की बेटियां किसी से पीछे नहीं.-आज भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

-महिला स्व सहायिता समूह की महिलाओं ने तिरंगा तैयार करके देश के तिरंगे को घर घर पहुंचाया.

-महिलाओं ने कोरोनाकाल में मास्क, पीपीई किट बनाकर लोगों की जान बचाने का काम किया.

-पिछले 8 साल में स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश की है.

-इस अभियान से आठ करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं.

-समूहों ने 500 करोड़ रुपये का उत्पाद बाजारों में बेचकर समूहों की आय बढ़ाई है.

-माता बहनों आज कल ऑनलाइन ठगी का दौर बढ़ रहा है इसलिए आप अपने उत्पाद सरकार और सरकारी विभागों को बेच सकते हैं. इसके लिए जैम पोर्टल बनाया गया है.

-मध्य प्रदेश मोटे अनाज के मामले में अग्रिणी राज्यों में शुमार है.

-महिलाओं के खाते में 500 करोड़ रुपये सीधे भेजे गए.

-हमने महिलाओं को आवास पर छूट देकर महिलाओं को घर का मालिक बनाया.

-आज 35 हजार से ज्यादा बेटियां आतंकवादियों से सीधे टक्कर ले रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.