Kuno land dispute अब 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई, जाने क्या है भूमि विवाद कारण

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 9:21 PM IST

sheopur Kuno land dispute

विगत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर के आदिवासी इलाके पालपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को बसाने के लिए उन्हें बाड़ों में छोड़ चुके हैं. लेकिन कूनो की जमीन का विवाद अदालत पहुंच चुका है. पालपुर घराने की सम्पत्ति विवाद की गुरुवार को अदालत में सुनवाई होनी थी. मगर सरकारी वकील की तबीयत खराब होने के कारण यह सुनवाई अब आगामी 18 अक्टूबर तक टल चुकी है. (sheopur Kuno land dispute)

श्योपुर। गुरुवार को विजयपुर कोर्ट में होने वाली पालपुर घराने की जमीन व संपत्ति से जुडी सुनवाई को कोर्ट ने आगामी 20 दिन के लिए टाल दिया है. प्रशासन के सरकारी वकील की तबीयत खराब होने की वजह से कोर्ट ने यह निर्णय लिया है. अब 18 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होगी. (sheopur now hearing will be held on 18 october)

श्योपुर कूनो भूमि विवाद में अदालत ने 18 अक्टूबर की तारीख दी

क्यों किया गया मुकदमाः पिछले 19 सितंबर को पालपुर स्टेट की तरफ से 151 के तहत विजयपुर न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था.जिस पर 29 सितंबर को यानी गुरुवार को सुनवाई होनी थी. सरकारी वकील की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने कोर्ट में आवेदन भिजवा कर 10 दिन का और समय देने की मांग न्यायालय से की है. पालपुर घराने के वकील एमएम पाराशर और पालपुर राजघराने के वंशज श्रीगोपाल सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि पालपुर के तात्कालिक राजा जगमोहन सिंह ने सन 1981 में अपनी करीब 220 बीघा सिंचित जमीन कूनो सेंचुरी के लिए प्रदान दी थी. उनका आरोप है कि, उनकी करीब 220 बीघा जमीन के बदले उन्हें 29 बीघा के करीब असिंचित और उबड़ खाबड़ जमीन प्रशासन की तरफ से दी गई है. उनके किला, मचान, मंदिर, कुंआ और बावड़ी आदि का कोई मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावा उन्होंने अपनी जमीन एशियाई शेरों के लिए दी थी. मगर यहां शेरों की बजाय चीते लाए गए हैं, जिसका वह विरोध कर रहे हैं. (sheopur know what is cause of land dispute)

Last Updated :Sep 29, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.