एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री, बिजली की समस्या को लेकर दिए निर्देश

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 11:43 AM IST

Energy Minister Pradyuman Singh Tomar

बाढ़ के हालातों और बिजली की समस्या को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को श्योपुर के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले भर में ठप हुई बिजली सप्लाई को बहाल कराने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

श्योपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले भर में ठप हुई बिजली सप्लाई को बहाल कराने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

मीडिया के सवालों का जवाब देते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर.

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जिला मुख्यालय पर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इसके बाद पांडोला, प्रेमसर सहित जिले भर के आधा दर्जन से ज्यादा बिजली सबस्टेशनों का भी निरीक्षण किया. ठप हुई जिले की बिजली सप्लाई की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जिलेभर की करीब 70 प्रतिशत बिजली सप्लाई बहाल की जा चुकी है. अब महज 30% इलाकों की बिजली सफाई बंद है. जिसे जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अंदाज: गंदगी दिखने पर खुद ही फावड़ा उठाकर की सफाई, फिर माला पहनाकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई

मीडिया से चर्चा करते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बाढ़ के हालातों पर लगातार नजर रखी जा रही है. प्रशासन लगातार अपनी ड्यूटी अदा कर रहे हैं. रात भर जागकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.