कूनो नेशनल पार्क में उठाएं Cheetah Safari का मजा, जानें कब और कैसे करें टिकट बुकिंग

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 9:24 AM IST

cheetah safari at kuno national park

आपका फरवरी थोड़ा और दिलचस्प होने वाला है, दरअसल अब आप आने वाले दिनों में मुरैना और श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में नामीबियाई चीते देख सकेंगे (Cheetah Safari Start in February). अब जल्द ही फरवरी के महीने में कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की अनुमति दी जाएगी.

श्योपुर। जब मध्य प्रदेश घूमने की बात आती है तो लोग यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और वन्य जीवन भी प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ऐसे में मध्य प्रदेश के श्योपुर और मुरैना में चीता सफ़ारी का मजा लेना कौन नहीं चाहता (Cheetah safari at Kuno National Park). और जब बात हो नामीबिया से आए चीतों की तो हर कोई इनका दीदार करना चाहता है. पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग जल्द ही कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे लोग विदेशी बिग कैट का दीदार कर सकें.

अब होगा चीतों का दीदार: मध्य प्रदेश में वाइल्डलाइफ सफारी सुनते ही आपके दिमाग में पन्ना टाइगर रिजर्व, कान्हा नेशनल पार्क के दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आ जाएंगी. लेकिन इसमें एक नाम और जुड़ने जा रहा है, वह है कूनो नेशनल पार्क. दरअसल मध्य प्रदेश के मुरैना और श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में पर्यटक अब चीता सफारी का मजा भी ले सकते हैं. नामीबिया से लाए गए चीते अब यहां के माहौल में घुल-मिल गए हैं, इसलिए अब आम लोग जल्द ही चीतों का दीदार कर सकेंगे. जो लोग इन चीतों को देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा.अब जल्द ही फरवरी के महीने में कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की अनुमति दी जाएगी.

Kuno National Park नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भारत लाने की तैयारी, एमओयू को मंजूरी

ऐसे पहुंचें Kuno National Park: अब यदि आप कूनो नेशनल पार्क जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पहुंचना पड़ेगा. इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क जाने के लिए एक रास्ता शिवपुरी से भी होकर जाता है. श्योपुर से कूनो नेशनल पार्क की दूरी 64 किलोमीटर है जबकि शिवपुरी जिले से इसकी दूरी लगभग 75 किलोमीटर है. ऐसे में पर्यटक अपनी सहूलियत के हिसाब से जा सकते हैं. वहीं रुकने के लिहाज से कई होटल और धर्मशालाएं हैं.

ऐसे करें टिकट बुकिंग: चीता सफारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वन विभाग का कहना है कि पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए टिकट बुकिंग के साथ ही पर्यटक जरूरी सामान की भी बुकिंग कर सकते हैं.

Cheetah Project साउथ अफ्रीका से इसी महीने भारत आ रहे 12 और चीते, पर्यटक कर पाएंगे दीदार

हर साल भारत आएंगे चीते: यह ध्यान रखना अनिवार्य है कि हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अगले आठ से 10 वर्षों के लिए हर साल दक्षिण अफ्रीका से भारत में अधिक चीतों को लाया जाएगा. इन चीतों को देश के कई राष्ट्रीय उद्यानों में वितरित किया जाएगा. हालांकि फरवरी में बहुप्रतीक्षित चीता सफारी के बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्टि की है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि नई चीता सफारी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगी और आदिवासी समुदायों के लिए भी फायदेमंद होगी.

कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान पर एक नजर: कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान या कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर और मुरैना जिलों में फैला एक राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य है. इस क्षेत्र को 1981 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था और 2018 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था. संरक्षित क्षेत्र में और उसके आसपास रहने वाले अधिकांश लोग सहरिया आदिवासी समुदाय के हैं.

Last Updated :Feb 3, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.