छात्रावास प्याज के गोदाम में तब्दील: HOSTEL को सील कर अधीक्षक को किया निलंबित

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:40 AM IST

superintendent-suspended-and-hostel-sealed

सरकारी स्कूलों में भूसा भरने से लेकर मवेशियों को बांधने तक के मामले सामने आ चुके हैं. शाजापुर जिले में भी खाली पड़े छात्रावास में प्याज भरने का मामला उजागर हुआ, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर हॉस्टल को सील कर दिया गया.

शाजापुर। जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में प्याज रखने की खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था. कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर तहसीलदार ने छात्रावास को सील कर दिया, जबकि छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया हैं.

अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए सरकार ने छात्रावास बनवाए, ताकि विद्यार्थी यहां रहकर अध्यापन कार्य कर सकें. कोरोना के चलते एक साल से छात्रावास खाली पड़े हैं. इसी का फायदा जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास अधीक्षक कमल बोड़ाना ने उठाया. छात्रावास के कमरों में प्याज भर दिए. उक्त खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर दिनेश जैन ने तहसीलदार राजाराम करजरे को छात्रावास के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचाया. यहां पर तहसीलदार को छात्रावास में प्याज भरे हुए मिले.

तहसीलदार राजाराम करजरे ने कमल बोड़ाना को फोन लगाकर छात्रावास में बुलाया, लेकिन करीब एक घंटे के इंतजार के बाद भी अधीक्षक छात्रावास नहीं पहुंचे. इसके बाद तहसीलदार की टीम ने हॉस्टल को सील करने की कार्रवाई की.

छात्रावास प्याज के गोदाम में तब्दील

कर्फ्यू में छात्रावास हुआ बंद तो अधीक्षक ने बनाया प्याज का गोदाम, सरकारी बिजली से चलाए पंखे



छात्रावास अधीक्षक बोड़ाना निलंबित

कलेक्टर दिनेश जैन ने जनजातीय छात्रावास में अवैध रूप से प्याज जमा करने के आरोप में छात्रावास अधीक्षक कमल सिंह बोड़ाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं. निलंबन अवधि में बोड़ाना का मुख्यालय जिला कार्यालय, जनजातीय कार्य विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.