Shajapur News: रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज, न्यायालय में किया गया पेश

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:10 PM IST

shajapur Pakistan Zindabad slogans rally

नगरीय निकाय चुनाव (Shajapur Municipal Elections) में जीत मिलने के बाद पार्षद के विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad Slogans In Rally) के नारे लगाएं जाने का आरोप हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. अब मामले में निर्वाचित पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.

शाजापुर। नगरीय निकाय चुनाव (Shajapur Municipal Elections) के दौरान वार्ड नंबर 12 के नवनिर्वाचित पार्षद की रैली में किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे.(Pakistan Zindabad Slogans In Rally) हांलांकि नारे लगाने वाले की अभी तक पहचान नहीं हुई है.देश विरोधी नारे लगाने का आरोप हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाया था. इस बात की संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी की थी. कोतवाली पुलिस ने रैली का नेतृत्व करने वाले पार्षद के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

शाजापुर पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज

हिन्दू संगठन ने की थी कार्रवाई की मांग: 17 जुलाई को नगरपालिका की हुई मतगणना के बाद एक विजयी पार्षद की रैली में विशेष वर्ग से जुड़े लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं जाने का आरोप था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. शनिवार शाम विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना का विरोध किया. बस स्टैंड से वाहन रैली निकाली और एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस दौरान हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की थी.

MP Hindu organization Allegations: जीत के बाद रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, हिन्दू संगठन के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

निर्वाचित पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज: समीउल्ला खान के विजय होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए थे. बैंड बाजों के साथ पार्षद को बग्घी में बिठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला गया था. इस दौरान विजयी रैली में कुछ युवाओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं जाने का आरोप हिन्दू वादी संगठन ने लगाया. रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Case Registered Against Elected Councilor) मामले को लेकर एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि, पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर रैली का नेतृत्व करने वाले पार्षद समीउल्ला के खिलाफ धारा 188,153 बी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.