रियलिटी चेक: अधूरे ऑक्सीजन प्लांट, कागजों पर दावे, बड़ा सवाल-अगर तीसरी लहर आई तो कैसे लड़ेंगे हम?

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 2:37 PM IST

रियलिटी चेक: अधूरे पड़े हैं ऑक्सीजन प्लांट

शाजापुर में 3 ऑक्सीजन प्लांट लगना है, जिसमें से 2 ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल शाजापुर और 1 प्लांट शुजालपुर में लगना है. लेकिन ई टीवी भारत के रियलिटी चेक में जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट में सिर्फ स्ट्रक्चर तैयार हुआ है. जो शासन प्रशासन के दावों की कलई खोल रहा है.

शाजापुर। जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट लगना है, जिसमें से 2 ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल शाजापुर और 1 प्लांट शुजालपुर में लगना है. ई टीवी भारत के रियलिटी चेक में जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट में सिर्फ स्ट्रक्चर तैयार हुआ है. किसी भी तरह की मशीन या उपकरण यहां पर नहीं है. तो वहीं अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएंगे

रियलिटी चेक: अधूरे पड़े हैं ऑक्सीजन प्लांट

रियलिटी चेक में खुली पोल

शाजापुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर मचाया. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लेागों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली, जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की गई थी. जिसके तहत शाजापुर जिले में भी 3 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं. बता दें कि शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में 960 एमपीएम और 200 एमपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगना है. प्लांट के लिए स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की ना तो कोई मशीन है और ना ही कोई उपकरण है. जिससे दावे कागजों पर सिमटते नजर आ रहे हैं.

एक हफ्ते में लग जाएंगी मशीनें-राजू निदारिया

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का स्ट्रक्चर तैयार हो गया है. मशीनों के लिए आयुक्त को पत्र लिखा गया है. संभवत: एक सप्ताह में मशीनें लग जाएंगी.

प्रदेश सरकार के ऑक्सीजन प्लांट की घोषणा का जब रियलिटी चेक ईटीवी भारत द्वारा किया गया, तो जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का सिर्फ स्ट्रक्चर तैयार हुआ है. यहां तक कि कोई मशीन और उपकरण नहीं है. धीमी गति से चल रहा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कब पूरा होगा, यह बड़ा सवाल है. यदि ऐसे में कोरोना रिटर्न या कोरोना की तीसरी लहर आ जाती है, तो अस्पताल में उपचार लेने वालों को ऑक्सीजन कैसे उपलब्ध कराई जाएगी, यह भी एक गंभीर सवाल है.

अधूरे ऑक्सीजन प्लांट, कागजों पर दावे
Last Updated :Jun 5, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.