MP Shajapur जमीन विवाद में पुलिस की मौजूदगी के बीच दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल

MP Shajapur जमीन विवाद में पुलिस की मौजूदगी के बीच दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल
शाजापुर शहर के गिरवर में बोहरा समुदाय की प्रसिद्ध युसुफी दरगाह की भूमि का सीमांकन होने के बाद जमीन में खंभे लगाए जा रहे थे. इसी दौरान जमीन पर कब्जा किए नारेलिया परिवार के लोग आ गए और दोनों पक्षों में पुलिस के सामने लाठी-डंडे चले. दोनों पक्षों के बीच विवाद के वीडियो में दिख रहा है खुलेआम लाठियां बरसाई जा रही हैं. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शाजापुर। बोहरा समुदाय ने गिरवर स्थित युसुफी दरगाह का विधिवत सीमांकन करवाया. जिसमें दरगाह की जमीन पर नारेलिया परिवार का कब्जा निकला. नारेलिया परिवार के कब्जे वाली जमीन पर बोहरा समुदाय के लोग रविवार को खंभे लगा रहे थे. इसी दौरान नारेलिया परिवार के लोग पहुंचे और विरोध करने लगे. मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठियां चलने लगीं.
मारपीट का वीडियो वायरल : दोनों पक्षों के विवाद का वीडियो भी सामने आ गया, जिसमें लोगों के कराहने की आवाज आ रही है. विवाद के बाद तहसीलदार सहित और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तहसीलदार सुनील जायसवाल की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किए हैं.
जबलपुर इंजीनियरिंग छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, Video Viral
दोनों पक्षों पर केस दर्ज : बोहरा समुदाय की शिकायत पर जय पिता अजय नारेलिया, मनोज पिता माणकचन्द नारेलिया, अजय पिता माणकचन्द नारेलिया, भारत एवं महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया, वहीं नारेलिया परिवार की शिकायत पर सादिक एजी तखतवाला, सैफुद्दीन, मुस्तफा नमकवाला,कम्बर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
