दुकान खोलने को लेकर तहसीलदार-कपड़ा व्यापारियों में तीखी बहस, गाइडलाइन स्पष्ट न होने के चलते असमंजस

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:45 AM IST

दुकान खोलने को लेकर तहसीलदार-कपड़ा व्यापारियों में तीखी बहस

शाजापुर में प्रशासन ने बाजार की दुकानें खोलने के लिए दिन तय किए हैं लेकिन गाइडलाइन में स्पष्टता न होने के चलते व्यापारी असमंजस में हैं और तय दिन की बजाया रोजाना दुकान खोल रहे हैं. वहीं तहसीलदार का कहना है कि तय दिन पर ही व्यापारी दुकान खोलें, जिसे लेकर व्यापारी और तहसीलदार में बहस भी हो गई, हालांकि नतीजा कुछ भी नहीं निकला

शाजापुर। करीब 55 दिनों के लॉकडाउन के बाद शहर अनलॉक तो हो गया, लेकिन दुकान खोलने को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में कुछ भी स्पष्ट न होने से व्यापारियों में असमंजस है. इसी के चलते व्यापारी तय दिन नहीं होने के बाद भी दुकान खोलकर व्यापार कर रहे हैं. शुक्रवार को भी चौक बाजार में कपड़ा व्यापारियों ने दुकानें खोल लीं, जिसे बंद कराने मौके पर पहुंचे तहसीलदार से व्यापारियों की जमकर बहस हुई. हालांकि इस बहस का कोई नतीजा नहीं निकला. व्यापारियों की दुकान खुली रखने की जिद के आगे प्रशासनिक अधिकारी हार मानकर चले गए. दुकान खोलने को लेकर आज व्यापारी संघ द्वारा बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

तहसीलदार-कपड़ा व्यापारियों में बहस

ये है पूरा मामला

तहसीलदार राजाराम करजरे को सूचना मिली कि जिन दुकानों को आज बंद रखने का दिन था वो दुकानें खुली हुई हैं. इस पर तहसीलदार अपने अमले के साथ छोटा चौक पहुंचे, जहां कपड़ा व्यापारियों की दुकानें खुली पाई गईं. इस पर तहसीलदार ने जब दुकानें बंद करने की बात कही, तो इस बात को लेकर व्यापारी अधिकारियों से बहस करने लगे और दुकान बंद न करने की बात पर अड़ गए. विवाद होता देख मौके पर अन्य व्यापारी भी वहां पहुंच गए, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. व्यापारियों का कहना है कि 55 दिन से हम लोगों ने पूरी तरह नियमों का पालन किया है और जब आदेश आए, तब दुकानें खोली गई हैं. किस दिन दुकान बंद रखना है, किस दिन खुली रखना है, यह बात हमारी समझ में नहीं आती है. जब अनलॉक हो गया है, तो हम लोग नियमों का पालन करने के साथ दुकानें खुली रखना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी इस बात पर अड़े थे कि जिन दुकानों के लिए जो दिन तय किए गए हैं, उसी दिन दुकान खुली रखी जाए. जिसे व्यापारी मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि अंत में प्रशासनिक अमला वहां से रवाना हो गया और कपड़ा व्यापारियों ने दिनभर अपने प्रतिष्ठान खुले रखे.


दिन के बजाय समय तय करे प्रशासन
शहर को अनलॉक हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन नियमों को लेकर व्यापारी पिछले तीन दिनों से ही असमंजस में हैं. अधिकतर व्यापारियों का मत है कि दिन तय करने के बजाए समय तय कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि कई व्यापारियों को इससे नुकसान उठाना पड़ता है. यही वजह है कि व्यापारी इस नियम को मानने को तैयार नहीं है और यही वजह है कि आए दिन इन नियमों का पालन करवाने में अधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बाजार खोलने और बंद करने को लेकर बैठक
दुकान खोलने और बंद करने को लेकर आए दिन नई बहस छिड़ रही है. कभी बाजार 10 बजे बंद करवाने का समय जारी होता है, तो कभी इसे बदलकर शाम 6 बजे कर दिया जाता है. इस नियम को भी बदलकर अब रात 8 बजे तक का कर दिया गया है. बार-बार बदल रहे नियमों को लेकर शहर में प्रतिदिन विवाद की स्थिति बन रही है. जिसे शांत करने और एक निश्चित समय सीमा तय करने को लेकर शनिवार शाम 5 बजे नगर पालिका के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में बैठक रखी गई है, जिसमें समय सीमा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Last Updated :Jun 5, 2021, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.