विंध्य रीजन में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, दोनों दलों के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

विंध्य रीजन में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, दोनों दलों के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है. विंध्य इलाके में इस बार दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला है. कई दिग्गजों की सांख यहां दांव पर लगी है. Voting starts Vindhya region
शहडोल। शुक्रवार सुबह से मतदान करने लोग पहुंचने लगे. ईटीवी भारत की टीम विन्ध्य क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाका शहडोल जिले के एक गांव में पहुंची. जहां पर सुबह 7 बजे से मतदान करने के लिए लोगों की आवाजाही शुरू हो गई. लोगों ने बताया कि अभी 1 घंटे और रुक जाइए यहां पर बहुत भीड़ लग जाएगी. वैसे भी ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मतदान करने के लिए लोग पहुंचते हैं. सुबह और शाम ऐसे दो वक्त होते हैं, जब ज्यादा लोग मतदान के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि बीच के समय में लोग काम के लिए जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों खेती किसानी का काम चल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि सुबह के वक्त ज्यादा लोग मतदान करने पहुंचेंगे और शाम को भी मतदान करेंगे.
विंध्य में मुकाबला रोचक : इस बार विंध्य क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई तगड़ी है. विंध्य क्षेत्र में बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. चुरहट सीट से अजय सिंह राहुल की शाख दांव पर लगी है जोकि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के लड़के हैं. कई बार से इस विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं लेकिन 2018 के चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार इन पर सबकी नजर टिकी हुई हैं तो वहीं कमलेश्वर पटेल के लिए भी इस बार राह आसान नहीं है. यहां भी सबकी नजर लगी हुई है. इसके अलावा विंध्य क्षेत्र में दो सांसदों को भी टिकट दिया गया है. गणेश सिंह सतना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रीति पाठक को सीधी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
राजेंद्र शुक्ला व गिरीश गौतम की सीट : इसके साथ ही राजेन्द्र शुक्ला रीवा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भी नजर रहेगी. आदिवासी बाहुल्य इलाके की बात करें तो दो मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है. जिसमें मीना सिंह उमरिया जिले के मानपुर से चुनाव लड़ रही है तो वहीं बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा गिरीश गौतम देवतालाब से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मुकाबला सगे चाचा-भतीजे के बीच है. इसके साथ नागौद से नागेंद्र सिंह जिनकी 80 के पार उम्र है. इन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है.
