सूदखोरी पर शिकंजा! रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 10 लाख रुपये निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:37 AM IST

Accused of Usury Arrested

मुसीबत में ब्याज पर पैसा देकर आम आदमी की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले दो (Accused of Usury Arrested) आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये आरोपी एक कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उसके खाते से 10 लाख रुपए बिना बताए चेक के जरिए निकाल (Fraud With Check Book) लिए थे, कर्ज देने के समय आरोपियों ने चेक बुक साइन कराकर रख लिया था.

शहडोल पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद (Operation Shankhnad) लगातार जारी है और सूदखोरों पर शहडोल पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, एक बार फिर से शहडोल पुलिस को कामयाबी मिली है, जिले के खैरा थाने की पुलिस ने दो सूदखोरी के आरोप में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार (Accused of Usury Arrested) किया है, ये कर्मचारी आम लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खून-पसीने की कमाई हड़प लेते थे, फरियादी ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने जांच पड़ताल कर दो आरोपियों को दबोच लिया है.

जबलपुर में जूनियर डॉक्टरों पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य (ASP Mukesh Vaishya) ने बताया कि नवल किशोर जोकि 65 वर्ष के व्यक्ति हैं, उन्होंने खैरहा थाने (Khairaha Police Station) में जाकर बताया था कि साल 2018 में वे रिटायर हुए थे और 2007-08 में लगभग 4 लाख रुपये उन्होंने आरोपियों से ब्याज पर कर्ज लिया था, उन पैसों के एवज में इन आरोपियों ने उनका चेक बुक उनसे रखवा लिया था, जब 2018 में फरियादी नवल किशोर रिटायर हुए तो रिटायर होने के बाद जब उनके फण्ड के पैसे उनके खाते में आये तो उस पैसे को आरोपियों ने बिना उनकी सहमति के कपट पूर्वक बिना उनकी मर्जी के 10 लाख रुपये (Fraud With Check Book) उनके खाते से निकाल लिए.

Accused of Usury Arrested
सूदखोरी पर शिकंजा!

आरोपियों ने चेक बुक (Cheque Book Misuse) का गलत तरीके से उपयोग कर जब उनके खाते से 10 लाख रुपये (10 Lakh Rs Fraud With Check Book) निकाल लिए, तब वह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध हुआ, इसके बाद दो आरोपियों बृजकिशोर जायसवाल और राजेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है, मामले की विवेचना थाना खैरहा द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.