यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 सितंबर से शुरू हो रही त्रि-साप्ताहिक विशाखापट्टनम-अमृतसर Special Train एमपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:01 AM IST

train

रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम (Visakhapatnam-Amritsar Special Train) के बीच त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया है. ट्रेन से इस रूट के यात्रियों को फायदा मिलेगा. शहडोल संभाग के यात्री भी इस ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं. यह ट्रेन अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशन पर रुकेगी.

शहडोल। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशाखापट्टनम-अमृतसर- विशाखापट्टनम (Visakhapatnam-Amritsar Special Train) के बीच त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Tri-weekly Train) का परिचालन फिर से शुरू किया है. ट्रेन से इस रूट के यात्रियों को फायदा मिलेगा. शहडोल संभाग के यात्री भी इस ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं. यह ट्रेन अनूपपुर (Anuppur) , शहडोल (Shahdol) और उमरिया (Umariya) स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन विशाखापट्टनम से बनकर चलेगी और अमृतसर तक जाएगी. फिर अमृतसर विशाखापट्टनम लौटेगी.

11 सितंबर से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08503 विशाखापट्टनम-अमृतसर ट्रेन का संचालन 11 सितंबर से किया जा रहा है. यह ट्रेन सप्ताह में हर मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. वहीं 08504 अमृतसर-विशाखापट्टनम हर बुधवार, शनिवार एवं रविवार को आगामी सूचना तक चलेगी. गाड़ी संख्या 08503 विशाखापट्टनम-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (Special Train) प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को विशाखापट्टनम से रात्रि कालीन 00:25 बजे पर रवाना होगी. दूसरे दिन रात में 22:50 बजे पर अमृतसर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर से विशाखापट्टनम के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलेगी वह रात्रि में अमृतसर से रात्रि 23:55 बजे पर रवाना होगी. और तीसरे दिन 21.40 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

संभाग के स्टेशन पर रुकने का समय
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर, रायगढ़, खरसिया, सक्ती, चांपा, अकलतरा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों पर भी दिया गया है. यहां के यात्री भी इस ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं. विशाखापट्टनम से रात 00:25 बजे पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रात 21:20 बजे पर पहुंचेगी. इसके बाद शहडोल रेलवे स्टेशन (Shahdol Railway Station) पर रात 22:10 बजे पर पहुंचेगी और उमरिया रेलवे स्टेशन (Umariya Railway Station) पर रात 23:08 बजे पर पहुंचेगी.

जीवनदायिनीः 28 घंटे में बोकारो से भोपाल पहुंची ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन

गाड़ी में होंगे कुल 17 कोच
तीनों स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का दो-दो मिनट का स्टॉपेज होगा. इसी तरह अमृतसर से जब विशाखापट्टनम के लिए ट्रेन जाएगी, तो उमरिया रेलवे स्टेशन पर रात 22: 46 बजे पर पहुंचेगी, फिर शहडोल रेलवे स्टेशन पर रात 23: 50 बजे पर पहुंचेगी. इसके बाद अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रात 00: 26 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावर कार, 4 सामान्य , 6 स्लीपर, 3 एसी थर्ड, एक एसी सेकंड, एक पैंट्री कार सहित टोटल 17 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. केवल कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.