Shahdol Tiger Roaming: सावधान! यहां बाघ है... ग्रामीणों में दहशत

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:06 AM IST

shahdol tiger roaming

शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से बाघ की सड़क मार्ग पर चहलकदमी की खबर सामने आई है, इसकी वजह से पुलिस ने आम लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की समझाइश दी है.

शहडोल। ये जिला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है. यहां पर आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट होता रहता है, चाहे फिर वह बाघ हो, भालू हो, या कोई और जंगली जानवर. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए एक जंगली भालू कुएं में गिर गया था. जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर उसे फिर से जंगल में भगाया गया था, अब उसी ब्यौहारी क्षेत्र में एक बार फिर से बाघ का मूवमेंट देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से बवाल मचा हुआ है. लोग दहशत में हैं, डरे सहमे हैं, क्योंकि बाघ रिहायशी इलाके में चहलकदमी कर रहा है.

tiger roaming on shahdol road villagers panic
शहडोल रोड पर घूम रहा बाघ ग्रामीणों में दहशत

सावधान यहां बाघ है: शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौटी ग्राम में जंगल से भटक कर एक बाघ रिहायशी इलाके में आ पहुंचा है, यहां पर झाड़ियों में बाघ छिपा बैठा था. रिहायशी इलाके में बाघ के आ जाने से लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि बाघ जहां पास झाड़ियों में बैठा था, वहां से थाना परिसर महज कुछ ही दूरी पर स्थित था. बाघ के यहां आने की खबर लगने के बाद वहां चारों ओर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस कारण बाघ झाड़ियों में छुप कर काफी देर तक बैठा हुआ था. फिलहाल वन अमला और पुलिसकर्मी ग्रामीणों के सुरक्षा में तैनात हैं.

थाना परिसर का भी बंद करना पड़ा दरवाजा: जिस जगह पर बाघ झाड़ियों में छिपा था, वहां से सीधी थाना भी महज कुछ दूरी पर स्थित है, जिसे देखते हुए वहां के स्थानीय थाना परिसर का भी दरवाजा बंद करना पड़ा. साथ ही खतरे को देखते हुए एसडीओपी ब्यौहारी समेत पुलिस और वन विभाग का अमला भी मौके से कुछ दूर चले गए थे. पुलिस अमला जहां आम लोगों को वहां से घर जाने की समझाइश दे रहा था और भीड़ इकट्ठी न होने देने की कवायद में जुटा था, तो वहीं वन अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयासरत था.

Tiger Video सैलानियों को देख पेड़ पर चढ़ा बाघ, देखें फिर क्या हुआ जो हो गया VIRAL

करीब आधे घंटे बंद रहा मार्ग: बाघ के खौफ के बाद करीब आधे घंटे तक जिले के जयसिंहनगर सीधी थाना क्षेत्र के मार्ग को रोक दिया गया था. दोनों ओर से पुलिस लोगों की आवाजाही को रोक दी थी. भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और फिर हूटर बजाकर समझाइश देकर वहां से भीड़ को इधर-उधर किया गया. तभी हूटर की आवाज सुनकर बाघ भी कुछ देर बाद वहां झाड़ियों से और जंगल की ओर चला गया. बाघ को सड़क पर चहलकदमी करता न देख मार्ग को खोला गया. फिलहाल खतरा टला नहीं है. वन अमला और स्थानीय पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग अपने घरों से न निकलें और सतर्क रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.