Crime News: शासकीय संपत्तियों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 4:55 PM IST

Police busted thief gang

पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोर गैंग तक आखिरकार खाकी के हाथ पहुंच ही गए और गिरोह के चार सदस्य अलग-अलग (Shahdol Police busted thief gang) चोरी के आरोप में धरा गए, जिसके बाद शासकीय संपत्तियों की चोरी का भी खुलासा हो गया है.

शहडोल। धनपुरी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोयलांचल अंचल में लगातार कबाड़ और शासकीय संपत्तियों की चोरी हो रही थी. धनपुरी पुलिस ने बीते दिनों हुई तीन चोरियों का खुलासा कर अलग-अलग प्रकरण के चार आरोपियों को गिरफ्तार (Shahdol Police busted thief gang) भी कर लिया है, यही गिरोह कोयलांचल क्षेत्र में लगातार कबाड़ एवं शासकीय संपत्ति की चोरी करने का काम करता था.

सीएम शिवराज ने मिलने से किया मना तो भड़के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, शुक्रवार को सीएम आवास पर देंगे धरना

जानिए पूरा मामल

पुलिस के मुताबिक कोयलांचल क्षेत्र में लगातार कबाड़ एवं शासकीय संपत्ति की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. धनपुरी पुलिस ने सूरज साहू जो बेम्होरी का रहने वाला है, फिरदौस खान जो साइडिंग रोड बुढ़ार का रहने वाला है, कमलेश चौधरी जोकि बम्होरी का रहने वाला है और सोनू प्रजापति ये भी बेम्होरी का रहने वाला है. इन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए का मशरूका भी जब्त किया है.

चोरी का मशरूका बरामद

आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, पिकअप, लोहे के नुकीले हथियार, मशीनी उपकरण खींचने में प्रयुक्त पट्टे एवं लोहे की रॉड करीब 2 क्विंटल, बाइक और मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद किया है. इसके अलावा शासकीय अस्पताल बेम्होरी से चोरी किए गए दो ट्यूबलर बैट्री एक फोटो कॉपी मशीन एक बड़ा इनवर्टर भी बरामद किया है.

पुलिस को और खुलासे की उम्मीद

क्षेत्र में बीते दिनों अलग-अलग मौकों पर कई चोरियां हुई थी, जिसमें सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद से ही इस गिरोह की तलाश पुलिस को थी. आरोपी से पूछताछ में ये भी पता चला है कि चोरी किए गए लोहे के उपकरण ये गिरोह बुढार के बड्डे जैन को बेचता था, आगे भी पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.