MP Shahdol municipal elections शहडोल नगरपालिका चुनाव में निर्दलीयों ने बीजेपी व कांग्रेस को मुसीबत में डाला

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 8:08 PM IST

MP Shahdol municipal elections

शहडोल नगर पालिका चुनाव अपने रोचक दौर में पहुंचता जा रहा है. जैसे-जैसे मतदान के दिन की तारीख नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशी चुनाव प्रचार को भी तेज करते जा रहे हैं. बीजेपी हो, कांग्रेस हो, आम आदमी पार्टी हो या फिर निर्दलीय हर कोई हर घर तक पहुंचने की कोशिश में जुटा हुआ है. शहडोल के इस बार के नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी बड़ी भूमिका में नजर आ रहे हैं. इन निर्दलीयों की अपने वार्ड में खासी पकड़ है, इससे बीजेपी व कांग्रेस के समीकरण गड़बड़ा रहे हैं. दोनों ही मुख्य दलों में चिंता की लकीरें हैं. Shahdol municipal elections, Independents big challenge, BJP and Congress trouble

शहडोल। शहडोल नगर पालिका चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला है. वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल से शहर की जनता नाराज नजर आ रही है. वजह है कि पिछले 5 साल में शहर में कुछ भी बड़े कार्य नहीं हुए. आज भी शहर की जनता को सड़क नाली और गड्ढों से रूबरू होना पड़ रहा है. अभी हाल ही में बरसात के सीजन में आम नागरिकों को सड़क के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा, लेकिन इसका कुछ भी असर नहीं हुआ. इसका खामियाजा कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ सकता है तो वहीं दूसरी ओर टिकट बंटवारे को लेकर भी बीजेपी के कई बड़े नेता नाराज नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे नेता भी काफी नाखुश दिखे, जो पिछले कई साल से अपने वार्ड में चुनाव की तैयारी कर रहे थे. ऐन वक्त पर उन्हें टिकट नहीं मिला और कई वार्डों में पैराशूट उम्मीदवार उतार दिए गए.

बीजेपी में अंदरूनी घमासान : बीजेपी के नेता खुद अपनी पार्टी से नाखुश नजर आ रहे हैं और निर्दलीय मैदान पर उतर गए हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकता है. टिकट बंटवारा कांग्रेस के लिए भी एक मुसीबत साबित हो सकती है. वजह है टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस के बीच कई गुट बन गए हैं और कांग्रेस के कई नेता नाराज भी नजर आ रहे हैं. कुछ नहीं तो निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है और चुनाव मैदान में ही उतर गए. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए उनकी पार्टी को उतरे निर्दलीय उम्मीदवार तो बड़ी मुश्किल खड़ी करेंगे ही. साथ ही जो वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार अलग से उतरे हुए हैं, उन्हें वार्डवासियों का भी अब सपोर्ट मिलता दिख रहा है. कई वार्डों में तो निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रचार के लिए वार्ड वासी ही घर घर जा रहे हैं, जो इन प्रमुख पार्टियों के लिए बड़ी मुश्किल बने हुए हैं.

MP Shahdol municipal elections
शहडोल नगरपालिका चुनाव में निर्दलीयों ने बीजेपी व कांग्रेस को मुसीबत में डाला

कई वार्ड ऐसे जहां निर्दलीयों की संख्या ज्यादा : शहडोल नगर पालिका के चुनाव में निर्दलीयों की भूमिका को ऐसे समझा जा सकता है कि शहर के 39 वार्ड में से 21 वार्ड ऐसे हैं जहां निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी संख्या में खड़े हुए हैं. वे अपने प्रचार प्रसार में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर में कर रहे हैं. घर घर तक पहुंच बना रहे हैं. साथ ही पहले से ही उनकी खुद के वार्ड में एक अलग माहौल बना हुआ है. शहडोल नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में टोटल 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. वार्ड नंबर वार्ड नंबर 4 में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 5 में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 6 में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 7 में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 9 में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 11 में 6 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 14 में 9 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 15 में 7 प्रत्याशी मैदान में हैं.

MP Shahdol municipal elections
शहडोल नगरपालिका चुनाव में निर्दलीयों ने बीजेपी व कांग्रेस को मुसीबत में डाला

वार्ड में 36 में 10 प्रत्याशी : वार्ड नंबर 17 में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वार्ड नंबर 18 में 6 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 19 में 11 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 20 में 6 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 23 में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 25 में 9 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 29 में 9 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 30 में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 34 में 8 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 35 में 6 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 36 में 10 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 37 में 8 प्रत्याशी मैदान में हैंं.

Shahdol Nikay Chunav निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, कांग्रेस में इस्तीफों का दौर

निर्दलीयों की मतदाताओं में पकड़ : गौरतलब है कि अभी हाल ही में कुछ महीने पहले जिले में हुए निकाय चुनाव में देखने को मिला कि मतदाताओं ने ना तो बीजेपी पर ज्यादा भरोसा दिखाया ना कांग्रेस पर ज्यादा भरोसा दिखाया. बल्कि निर्दलीयों को बड़ी संख्या में जिताया. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों के लिए शहडोल नगर पालिका चुनाव में लगभग हर वार्ड में इतनी संख्या में निर्दलीयों का उतरना भारी नाराजगी को दिखाता है. इनकी अपने वार्ड में अच्छी खासी पकड़ बी है. इसलिए बीजेपी व कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं .

Shahdol municipal elections, Independents big challenge, BJP and Congress trouble

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.